Youtube Channel Image
masterskill.in Subscribe To my YouTube channel

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें- जिला कलेक्टर News

 सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें- जिला कलेक्टर 

सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिला कलेक्टर ने जिले में सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्या से जुड़े सम्पर्क पोर्टल पर 30, 60 एवं 180 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का समयबद्धता  के साथ त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देश दिये कि वे स्वयं इन प्रकरणों की मॉनिटरिंग कर निस्तारण करवायें ताकि संबंधित परिवादी को राहत मिल सके। जिला कलेक्टर चौधरी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम को नगर परिषद से समन्वय स्थापित कर संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण में गति लाने के निर्देश दिए। 



    जिला कलेक्टर चौधरी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को त्रिस्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों में वस्तु स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त कर निस्तारण करने, समाचार पत्रों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में संबंधित विभागों से निर्धारित समयावधि में नियमानुसार कार्यवाही कर तथ्यात्मक रिपोर्ट समय पर भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

 जिला कलेक्टर चौधरी ने नगर परिषद आयुक्त को नवलगढ़ रोड पर सड़क का लेवल सही नहीं होने, टाईल गुणवत्ता की नहीं लगाने के संबंध में जांच कर दो सप्ताह में रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।  उन्होंने 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पोप योजना सहित अन्य विभागों को आवंटित लक्ष्यों को समय पर  पूरा करने के संबंध में निर्देशित किया।  

      जिला कलेक्टर चौधरी ने कृषि विभाग के उपनिदेशक को निर्देशित किया कि जिले में 1 फरवरी से 29 फरवरी तक जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर तक ‘ मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ‘ कार्यक्रम के बेहत्तर क्रियान्वयन के लिए जिले के सांसद, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना को मूर्त रूप देवें ताकि योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने  महिला एवं बाल विकास विभाग को आयुष्मान भारत की ई-केवाईसी के लिए शहर के आंगनबाडी केन्द्रों की मेपिंग करवाने तथा जिला कलेक्ट्रेट में आने वाले निजी वाहनों, सरकारी वाहनों, कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग की समस्या के समाधान के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर , आयुक्त नगर परिषद, उपखण्ड अधिकारी सीकर की एक समिति गठित करने के निर्देश दिये। 

जिला कलेक्टर ने सांवली रोड़ पर खेल स्टेडियम के पास ब्रेकर नहीं होने से दुर्घटना होने की संभावना पर आरएसआरडीसी को रम्बलस्ट्रीप लगाने तथा  पेंशन निस्तारण समिति की त्रैमासिक बैठक की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें कार्ययोजना बनाकर कार्मिकों के पेंशन के लम्बित मामलों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें ताकि पेंशन भोगियों को उनके परिलाभ समय पर मिल सके और वें राहत महसूस कर सके। 

     इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, कोषाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर, सीपीओ अरविन्द सामौर, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पीएम मोदी की इच्छा शक्ति से राम मंदिर का सपना साकार हुआ -

कर्णवीर सिंह राठौड़

डिप्टी सीएम दियाकुमारी के जन्मदिन के पूर्व दिवस पर किया 101 कंबल का वितरण 


हरिओम सेवा संस्थान के माध्यम से भील बस्ती में मनाया जन्मदिन


प्रभु गुर्जर आमेट

masterskill.in


राजसमंद। डिप्टी सीएम दीया कुमारी के जन्मदिन के पूर्व दिवस पर हरिओम सेवा संस्थान राजसमंद द्वारा नोगामा की भील बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गरीब परिवारों की महिला पुरुष और बच्चों को 101 कंबल वितरित किए गए। 


इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष कर्णवीर सिंह राठौड़ ने डिप्टी सीएम और राजसमंद की निवर्तमान सांसद दीया कुमारी को 53 वे जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रभु श्री द्वारिकाधीश जी से स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। 


कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर कि बधाई देते हुए कर्णवीर सिंह राठौड़ ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं, उनकी इच्छा शक्ति के कारण ही 500 साल से प्रतीक्षारत अयोध्या में श्रीराम मंदिर का सपना साकार हो पाया है।

राठौड़ ने कहा कि हरओम सेवा संस्थान पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के अधूरे रहे सामाजिक सरोकारों को पूर्ण करने के लिए हमेशा तत्पर है। जनता के हित में संस्थान सदेव कार्य करता रहेगा। 


कार्यक्रम को पूर्व नगर परिषद सभापति महेश पालीवाल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष  सविता सनाढ्य भाजपा जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल उपाध्यक्ष सुनील जोशी प्रदेश कार्य समिति सदस्य मांगीलाल कुमावत उपप्रधान सुरेश कुमावत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मधुप्रकाश लड्ढा सत्यदेव सिंह चारण लक्ष्मीनारायण पालीवाल देवीलाल लक्षमण सिंह सांखला मदनलाल शर्मा पसुंद सरपंच अयन जोशी जयेश शर्मा

पार्षद भेरूलाल गायरी दीपक शर्मा प्रह्लाद सिंह मोहनलाल कुमावत भवानी जोशी भेरूलाल कच्छारा विनोद जोशी हरीश कलोसिया विकास पालीवाल गिरिराज काबरा व धीरज पुरोहित सहित संस्थान के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

डिंगरोल में "महक 2024"वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियो ने सबका समा बांधा रखा .....


 प्रभु गुर्जर।






आमेट उपखण्ड मुख्यालय के डिंगरोल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में "महक 2024"वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि राजसमंद जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत दोवड़ा के सरपंच रतन सिंह चारण, अति विशिष्ट अतिथि पीईईओ सुरेश कुमार कुमावत दोवड़ा , एडीटीओ श्रीमती अनिता पंवार, सरदारगढ़ बालिका प्रधानाचार्य रामपाल गुर्जर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नाहर सिंह ने की कार्यकम में छात्र छात्राओं ने", राम आयेंगे", रंगीलो मारो ढोलना,"बोर्ड एग्जाम पर नाटक"हल्की हल्की सी बरसात "हर हर महादेव"भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा"डिंग डिंगा डिंग नाटक का रोमांचक नाटक प्रस्तुत किया गया कार्यकम में भामाशाह लक्ष्मण लाल पोसवाल श्रीराम मार्बल, भरत वैष्णव, आरटीओ अनिता पंवार, मोहनलाल सुथार, पारस मल वार्ड पंच, रतन लाल खटीक भामाशाहों ने छात्र छात्राओं के पारितोषिक वितरण किया गया कार्यक्रम में आरटीओ अनिता पंवार ने यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट ने विद्यालय विकास हेतु सभी तरह से सहयोग करने की अपील की गई अंत में अतिथियों ने पूर्व विद्यार्थियो की मेमोन्टो, प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान विद्यालय स्टाफ व्याख्याता किशनलाल गुर्जर, अनिल कुमार, जगदीश चन्द्र, नमेंदर चौधरी, कैलाश चन्द्र शर्मा, नवरतन चौधरी, उदयसिंह चारण, सुनीता शर्मा, मुन्ना राम, गिरीराज मीणा, ओम प्रकाश रैगर, शारीरिक शिक्षक सुभाष चन्द्र मेनारिया, विद्यालय सहायक रानू सौदा के साथ ही ग्रामीण शंकरलाल गुर्जर, शिवराम रैगर,

बुजुर्ग दम्पति पर जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी को जोधपुर से किया गिरफ्तार


थाना क्षेत्र में टॉप टेन बदमाशों में है  एक है आरोपी

 

3 माह पूर्व बीच राह में पुरानी रंजिश के चलते दम्पति पर किया जानलेवा हमला 


आमेट। थाना क्षेत्र के राचेटी ग्राम पंचायत के  नाबरिया गांव में 31 अक्टूम्बर 23 की शाम को गांव के चतरसिंह पिता भीमसिंह व उनकी पत्नी श्रीमती पारस कवर अपने निजी कार्य से पुराने मकान पर गये थे। वापिस लोटते समय उनके पडोसी नेनालाल द्वारा रोककर जातिगत गालि गलोज करते हुए जानलेवा हमला कर दम्पती को  लोहे की फेट से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधिकारियों द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमें थाना अधिकारी हनुमत सिंह सोडा,एएसआई भगवानलाल,कॉस्टेबल गणपत सिंह, अर्जुनसिंह, लक्ष्मणसिंह आदि के द्वारा  नेनालाल को सोमवार जोधपुर से गिरफ्तार किया गया।,

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url