Youtube Channel Image
masterskill.in Subscribe To my YouTube channel

काकेन्द्रा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित News


 काकेन्द्रा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित 
कालन्द्री।   कस्बे के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काकेन्द्रा में सोमवार को वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण एवं पूर्व विद्यार्थी स्नेह मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी महिपाल सिंह चारण ने बताया कि कार्यक्रम में गांव के भामाशाह एवं ठाकुर महेंद्रसिंह देवड़ा, सुजानसिंह जी देवड़ा, गोविंदराम व डायाराम  प्रजापत ने भोजन व्यवस्था व पुरस्कार वितरण की व्यवस्था की। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किये।

masterskill.in
कार्यवाहक संस्थाप्रधान तोलाराम मीणा ने बताया कि अनुशासन एवं जिज्ञासा उन्नति के पथप्रदर्शक होते हैं। एवं कार्यक्रम में सहयोग देने वाले भामाशाहों को स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। पीईईओ जैसाराम भाटी सनपुर ने भी कार्यक्रम की सराहना की। वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन रघुवीरसिंह द्वारा किया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार प्रजापत, राकेश कुमार डामोर, नवदीप दलाल, कार्तिकसिंह आढ़ा, धर्मेंद्र कुमार मीणा, जगदीश प्रसाद मीणा, मिंटू शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, प्रेमचंद व जयपाल सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

सामाजिक कुरीतियो को त्याग कर शिक्षा के क्षेत्र में बढ़े आगे तभी समाज में आयेगी जागृति 
जोधपुर। भोम की ढाणी कापरड़ा में राजपूत समाज की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई। राजपूत समाज को राजनीतिक आर्थिक एवं सामाजिक मजबूती देने के लिए समाज को संगठित करने पर जोर दिया। महेंद्रसिंह उम्मेद ने सभा को संबोधित कर कहा कि समाज में फैली कुरीतिया जैसे पर्दा प्रथा, दहेज प्रथा, नशाखोरी एवं शिक्षा का अभाव न केवल राजपूत समाज के विकास में बाधा डाल रही है, बल्कि समाज के संगठित होने में भी रुकावट पैदा करती है। लिहाजा इन बुराइयों को खत्म करने के लिए जनजागृति अभियान चलाया जाए। वहीं खेजड़ला ठाकुर दिलीपसिंह ने कहा कि समाज मे शिक्षा से ही जागृति आ सकती है। इसलिए सभी अपने बच्चों की शिक्षा में कोई कसर नहीं छोड़े और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलवाएं तथा समाज की एकजुटता पर जोर दे। ठाकुर प्रद्युमनसिंह चांदेलाव ने कहा कि जिस भाजपा को राजपूत समाज आज तक खून पसीने से सींचता आया है  तथा पार्टी के साथ रहकर जिसे पाला पोसा और बड़ा किया उस पार्टी को आज दूसरे लोग छीन कर ले गए हैं। समाजसेवी भंवरसिंह चंपावत ने समाज से अपील करते हुए कहा कि वे बुराइयों का परित्याग करके समाज के विकास की तरफ अपने कदम बढ़ाए। 
masterskill.in

बैठक में यह रहें मौजूद 

आयोजित बैठक में दिलीपसिंह खेजड़ला, सवाईसिंह रणसीगांव, ठाकुर प्रद्युमनसिंह चांदेलाव, पीसीसी सदस्य कालूसिंह बाला, ठाकुर घीसूसिंह रामासनी, कंवर नरेंद्रसिंह हुणगांव, ओमसिंह हुणगांव, डूंगरसिंह चंपावत, ओमसिंह रामपुरिया, गोपालसिंह पीलवा, देवीसिंह हिंगोणिया,  गोपालसिंह रूदीया, नाथूसिंह जोधा लांबा, हुकमसिंह रावर, नारायणसिंह, महेंद्रसिंह पिचियाक, राजवीरसिंह बामणु व भंवरसिंह सहित कई समाज बंधुओं ने भाग लिया।
वार्षिक उत्सव में भामाशाह व प्रतिभाओं का किया सामान
टोडा इलाके की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहारवास व झरिण्डा तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालाकोटा ,रामल्यास व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडाला में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह में मौजूद अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों व भामाशाह का सम्मान किया।


 अजीतगढ़ प्रधान शंकर लाल यादव ने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। स्कूलों की जो भी समस्याएं हैं, उनका जल्द समाधान किया जाएगा इस मौके पर संत भोलादास दाऊ धाम कालाकोटा, एससी-एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूरणमल मीणा व मोकलवास सरपंच गिरधारी लाल दौराता, टोडा पुलिस चौकी इंचार्ज हरिराम लोमोड़, मनीष स्वामी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहारवास के प्रधानाचार्य रामकुमार गुर्जर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झरिंडा के संस्था प्रधान दौलत सिंह तंवर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडाला के प्रधानाध्यापक बजरंग लाल, स्टाफ मुकेश कुमार यादव, अमित, सुभाष, धर्मपाल, अभिषेक, श्यौदान एवं सविता मैडम, एसएमसी अध्यक्ष सूगाराम दौराता , अध्यापक नरसीराम मीणा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें
टोडा गांव के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय  में सोमवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया 


समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता देवी सरपंच ग्राम पंचायत टोडा  विशिष्ट अतिथि ईसरोडा धाम के महंत श्री रामस्वरूप दास महाराज रहें ईस मौके स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक समुंद्रपाल सिंह ने बच्चों के लिए लैपटॉप ओर प्रिंटर देने तथा स्कूल में कार्यरत अध्यापिका सुशीला सैनी ने विद्यालय के सभी बच्चों को स्वेटर व देने के उपलक्ष मे आए हुए हैं अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर पूर्व अध्यापक राजेंद्र शर्मा,  पंचायत समिति सदस्य श्रीमती विमला देवी ,हरि सिंह तंवर ,पी ई ईओ   सुरेश कुमार मीणा , विद्यालय की कार्यवाहक संस्था प्रधान श्रीमती सरोज देवी राजीव चारावास  स्टाफ  कैलाश चंद्र शर्मा ,राहुल यादव ,श्रीमती कंवरी बाई राजपूत , विक्रम सिंह टीला वाली ,विक्रम सिंह मौजूद थे
मेवाड़ विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा "गुरु शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम" में निभा  रहें है विशेष भागीदारी

भीलवाड़ा।  6 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक चलने वाले (हैंडीक्राफ्ट) सर्विस सेंटर उदयपुर व डेवलपमेंट कमिश्नर हैंडीक्राफ्ट मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल भारत सरकार के तत्वावधान में हो रहे शिविर में चित्रकला विभाग मेवाड़ स्कूल आफ फाइन आर्ट के स्नातक कक्षा के छः विधार्थी रेखा गर्ग, भैरव लाल बेरवा, गुंजन कुमावत, निर्मल बलाई, गोविंद नायक, चिराबा प्रजापति ने अत्यंत उत्कृष्ट कार्य कर रहे है तथा इस प्रशिक्षण के समस्त बिंदुओं को गहराई से समझते हुए कला शिक्षण प्राप्त कर रहे है।  इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भारत वर्ष के हस्त कौशल के लुप्तप्रायः शिल्प (वर्क पेंटिंग) को प्रोत्साहित कर भारत सरकार के सबका साथ सबका विकास योजना के तहत तथा मेवाड़ विश्वविद्यालय के अर्न वाइल लर्न के अंतर्गत विद्यार्थियों के स्वावलंबी बनाना है तथा विद्यार्थी जीवन से ही अपना तथा अपने परिवार का भरण– पोषण कर सके तथा हमारे देश के लुप्त होती परंपरागत कलाओं को पुनर्जीवित कर सके। इस अवसर पर कला एवं संस्कृति की महानिदेशिक्षा डॉ.  चित्रलेखा सिंह ने भारत सरकार को आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय के कला प्रशिक्षकों के सहयोग प्रो. ओमप्रकाश सालवी व प्रो. लीला जोशी के साथ मिलकर इस सुकार्य को आगे बढ़ाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया, कुलपति डॉ. आलोक मिश्रा तथा ललित कला संकाय अध्यक्ष प्रो. त्रिगुणातीत जैमिनी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

भूपाल नोबल्स संस्थान में भगवान श्री रामलला के प्राकट्य का चित्रप्रदर्शनी द्वारा आयोजन


 
उदयपुर 29 जनवरी : भूपाल नोबल संस्थान के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला विभाग द्वारा भगवान श्री रामलला के प्राकट्य को  चित्रप्रदर्शनी द्वारा आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रेणु राठौड़ ने बताया दृश्य कला विभाग की सहायक आचार्य डॉ कंचन राणावत के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन देते हुए भगवान श्री रामलला के बाल स्वरूप के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर सहअधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर, डॉ सुमेघा शर्मा और इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं शिव प्रताप सिंह नाथावत निरुपमा झाला, प्रियंका शर्मा, कंचन रावत, ईश्वर औदिच्य, सुयश शर्मा, घनश्याम लोहार, रणवीर पटेल, दिनेश वागरिया, रिया, अदिति, रितेश पालीवाल आदि कला के अन्य पहलुओं पर भी इस अवसर पर प्रकाश डाला गया। यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।

नए परिवर्तनशील युग में कृत्रिम बुद्धिमता की सारगर्भित प्रासंगिकता पर  बीएन में उच्च स्तरीय साप्ताहिक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन संपन्न

उदयपुर 29 जनवरी : रिसेंट ट्रेंड्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" विषय पर ऑनलाइन मोड पर फैकल्टी ऑफ़ साइंस विभाग के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के तत्वावधान में भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित साप्ताहिक कार्यशाला का भव्य समापन हुआ। कार्यशाला आयोजन अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ.रेणू राठौड़ एवं सह आयोजक डॉ.रितु तोमर, समन्वयक डॉ. नीलू झाला एवं समन्वयक डॉ. निशा तंवर ने कार्यशाला के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि दैनिक जीवन में एआई (कृत्रिम बुद्धिमता)टूल्स द्वारा किसी भी कार्य को आसान, जल्दी एवं बिना त्रृटि किस प्रकार किया जा सकता है साथ ही शोधार्थी अपने शोध कार्य में इसके प्रयोग से अधिक से अधिक उत्कृष्टता किस प्रकार ला सकता है, इस पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यशाला में तमिलनाडु के प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं मशीन लर्निंग एंड एनएलपी विशेषज्ञ शंकर वी द्वारा इमेज जनरेशन के लिए जेनरेटिव एआई का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाए, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का इस्तेमाल, टैक्स जेनरेशन ट्रांसपोर्टेशन फॉर रिसर्च राइटिंग आदि पर सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने प्रश्नों का समाधान प्राप्त करने के साथ ही इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी एवं प्रशंसनीय बताया। संस्थान के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ एवं कुल सचिव श्रीमान मोहब्बत सिंह राठौड़ आदि सभी ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर अपने संदेश में 514 से अधिक रजिस्ट्रेशन पर पूरी टीम को बधाई प्रेषित करते हुए चैटजीपीटी  सॉफ्टवेयर के माध्यम से दैनिक जीवन की क्रियाकलापों एवं रिसर्च में इसके प्रयोग से सारगर्भित परिणाम किस प्रकार प्राप्त करें एवं जीवन उपयोगी विभिन्न विषयों पर उपलब्ध व्याख्यानों द्वारा जो लाभ कार्यशाला के माध्यम से सभी को प्राप्त हुए हैं, चाहे वह शैक्षिक हो अथवा प्रशैक्षणिक, विद्यार्थी हो या शोधार्थी। यह अत्यंत सराहनीय है और इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति शैक्षिक जगत के विकास में अपना योगदान दे सकें।

(महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी  पर विशेष)
मेवाड़ विश्वविद्यालय के प्रभाष जोशी स्मृति गांधी संग्रहालय में हैं ‘द स्टेट्समेन’ की दिनांक  31 जनवरी 1948 की प्रति  संरक्षित



चितौड़गढ़(स्पेशल रिपोर्ट:अमित कुमार चेचानी)। चितौड़गढ़ जिले के गंगरार स्थित मेवाड़  विश्वविद्यालय ने महात्मा गाँधी से जुडी यादों को संजोने के लिए अनूठा कार्य कर दिखाया है जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है। विश्वविद्यालय में बेहद आकर्षक ‘’प्रभाष जोशी स्मृति गांधी म्यूजियम’’ की स्थापना की गई है। 
मेवाड़ विश्वविद्यालय की  आर्ट व कल्चर की महानिदेशिका डॉ. चित्रलेखा सिंह बताती हैं  कि  इस "प्रभाष जोशी स्मृति  गांधी संग्रहालय" में साबरमती आश्रम की छोटी-सी झांकी दिखाई देती है, जिसमें महात्मा गांधी को चरखा चलाते हुए दिखाया गया है।  गांधी की तस्वीर वाले पुराने सिक्कों एवं मेडल का भी यहाँ अनोखा कलेक्शन है। इसके साथ ही गांधी पर प्रकाशित दर्जनों पोस्ट कार्ड एवं लिफाफों को भी संजो कर रखा गया है। यहाँ समाचार पत्र ‘द स्टेट्समेन’ की दिनांक  31 जनवरी 1948 की प्रति भी संरक्षित है, जिसमें गांधी के शहीद होने के खबर छपी हुई है। गांधी के भाषणों का संग्रह किये हुए कई पुरानी डिस्क भी यहाँ संभाल कर रखी गई है।  इस संग्रहाध्यक्ष का कार्यभार मंसूरी अहमद सिद्धिकी संभाल रहे हैं। 

ब्रांड मेनेजर अमित कुमार चेचानी ने जानकारी में बताया कि गांधी म्यूजियम में स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान तत्कालीन समाचार पत्रों में प्रकाशित महात्मा गांधी से सम्बंधित घटनाओं के समाचारों की मूल कतरनों को शानदार तरीके से सजाया गया है। साथ ही गाँधी द्वारा निकाले गए विभिन्न समाचार पत्र जैसे नवजीवन , हरिजन आदि को भी प्रदर्शित किया गया है, जिसमें गांधी जी के लेख देखे जा सकते हैं। म्यूजियम में कई विदेशी मैगज़ीन एवं पत्र-पत्रिकाओं  जिसमें पैरिस, इटली, फ्रांस इलस्ट्रेशन, अगस्त ग्राफिक सर्वे आदि के कवर पेज हैं जिन पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी हैं। ये मैगज़ीन एवं पत्र-पत्रिकाएँ अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, इटालियन आदि भाषाओं में है। इनका अवलोकन कर प्रतीत होता है कि उस समय गांधी का प्रकाश सिर्फ भारत ही नहीं, पूरे विश्व में फ़ैल चूका था।  गाँधी के जीवनकाल की अलग-अलग घटनाओं को तस्वीरों के माध्यम एक क्रम में लगा कर प्रदर्शित किया गया है, जिसमें उनके पुराने अनदेखे फोटो और संक्षिप्त जानकारी है। यहाँ गाँधी पर प्रकाशित कई डाक टिकटों का भी अनोखा कलेक्शन उपलब्ध है। करीब सौ देशों द्वारा महात्मा गांधी पर निकाले गए स्टाम्प का संकलन भी यहाँ देखने को मिलता है।
नियमित अध्ययन व तनाव मुक्त होकर करे परीक्षा की तैयारी- जोशी
भींडर।कानोड के निकट सालेडा स्थित गायत्री विद्या मन्दिर उ.प्रा. विद्यालय में कक्षा आठवी बोर्ड के बच्चों सहित अन्य  छात्र  छात्राओं ने सोमवार को प्रातः" परीक्षा पे चर्चा " कार्यक्रम के तहत प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के सातवे संस्करण को लाईव सुना।इस अवसर पर स्थानीय संस्था प्रधान तथा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जिला समन्वयक दिनेश जोशी ने विधार्थियों को नियमित अध्ययन तथा तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करने की बात कही! 


     जोशी ने बच्चों को ऐग्जाम फोबिया से दूर रहने के लिए ग्रुप पढाई पर विशेष बल दिया परिक्षार्थियों को धेर्य व सकारात्मक भाव से तैयारी करने, प्रश्नपत्र को गहनता से पढ़ने, वीक पॉइंट पर पकड़ बनाने, टाईम मेनेजमेंट को निर्धारित कर पढाई करने के कईं गुर बताए जोशी ने पढाई व परीक्षा के समय परिवार के सकारात्मक माहौल पर बल देते हुए कहा कि बालक पर अभिभावक का दबाव न हो, बालक भयमुक्त स्वतंत्र हो परीक्षा की तैयारी करेंकार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह रावत ने किया
भाजपा के 'गाँव चलो अभियान' की कार्यशाला 30 जनवरी को
सीकर,भाजपा आने वाले लोकसभा चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 4 से 11 फरवरी तक वृहद स्तर पर 'गाँव चलो अभियान' चलायेगी। अभियान को लेकर 30 जनवरी को जिला कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई है।
  अभियान के जिला संयोजक व भाजपा जिला मंत्री भागीरथ गोदारा ने बताया कि पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव में अपने मतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक गाँव में प्रवास कर मोदी सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को आमजन तक पहुँचायेंगे। गोदारा ने बताया कि जिले में पार्टी के सभी 46 मंडलों में 2000 के लगभग कार्यकर्ता इस अभियान में दिन-रात लगेंगे। हर कार्यकर्ता को एक गाँव आवंटित किया जायेगा जिससे वह अभियान में कम से कम तीन दिन और रात्रि को भी उस गाँव में प्रवास करेगा। प्रवास के दौरान उस गाँव के सभी प्रभावशाली समूह और व्यक्तियों से संपर्क स्थापित किया जाएगा। पार्टी ने जिले के साथ ही सभी मंडलों में अभियान के संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किये हैं।
  उन्होंने बताया कि जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में इस अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मोदी की अध्यक्षता में जयपुर बाईपास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में 30 जनवरी को दोपहर 1 बजे से एक कार्यशाला का आयोजन किया है। इस कार्यशाला में अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए मार्ग दर्शन प्रदान करने के लिए प्रदेश स्तर के मुख्य वक्ता मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में पार्टी के जिला संगठन प्रभारी, सभी विधानसभा विस्तारक, सभी मंडल अध्यक्ष, गाँव चलो अभियान के सभी मंडल संयोजक व सह संयोजक सहित सैंकड़ों नेता और कार्यकर्ता प्रतिभागी बनेंगे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url