Youtube Channel Image
masterskill.in Subscribe To my YouTube channel

वर्षों साल पुराने हनुमान, शिवमंदिर को बचाने के लिए नगरवासियों ने ज्ञापन दिया News मोर्निंग मैसेज

 वर्षों साल पुराने हनुमान, शिवमंदिर को बचाने के लिए नगरवासियों ने ज्ञापन दिया News मोर्निंग मैसेज

प्रभु गुर्जर आमेट

News मोर्निंग मैसेज




आमेट नाथद्वारा से देवगढ़ तक बनने वाली ब्रॉडगेज लाइन के पास में आने वाला वर्षों पुराने माईराम मन्दिर परिसर में स्थित भगवान श्री हनुमान जी व शिवमंदिर को रेलवे  द्वारा भूमि अधिग्रहण कर हटाये जाने का विरोध करते हुए इस मन्दिर को बचाने हेतु गुरुवार को उपखंड अधिकारी श्रीमती रक्षा पारीक को नगर वासियों ने ज्ञापन सौपा।इस मौके पर वीएचपी के जिलामंत्री पिंटु मेवाडा,वैभव साहू,वीरेंद्र सिंह कुम्पावत,रतन सिंह चौहान,माधव सिंह पँवार,कैलाश पोखरना,बलवंत सिंह मौर्य,उमेश शर्मा मुकेश हरियाल,किशोर जोशी,कल्याण कीर आदि ने ज्ञापन मे बताया की आमेट नगर के स्थित माईराम मन्दिर को रेल्वे विभाग गे इस मंदिर भूमि अधिगृहणं करने की बात कही जा रही।उक्त मन्दिर कस्बा आमेट के आराजी नम्बर 3016 मे स्थित है। रेल्वे विभाग द्वारा ब्रोडगेज हेतु उक्त मन्दिर की जमीन अधिग्रहण करना प्रस्तावित है।परन्तु उक्त मन्दिर वर्षों पुराना है एवं मन्दिर से नगर की आम जनता में धार्मिक आस्था का केन्द्र है। यह एक जनहित भावना से भी जुड़ा हुआ मसला है।ऐसे में मन्दिर को नहीं हटाने की मांग रेल्वे अधिकारीयो से की गई।ज्ञापन में धार्मिक महत्व व जंन भावना को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने भी रेलवे अधिकारियों से इस बाबत बात करने ओर उचित निर्णय लेने की बात कही।

नव मतदाता लोकतंत्र के भाग्य विधाता व भारत का भविष्य है- जोशी News मोर्निंग मैसेज

News मोर्निंग मैसेज


भींडर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस गुरुवार को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने भाजयुमो द्वारा चलाए गए राष्ट्रव्यापी नमो नवमतदाता अभियान के तहत  देशभर के नव मतदाताओं से लाईव संवाद किया। भाजपा युवा मोर्चा मंडल कानोड के तत्वावधान में प. उदय जैन महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो अध्यक्ष धर्मेंद्र जारौली ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली व मुख्य वक्ता भाजयुमो के पूर्व जिला प्रभारी व मंडल महामन्त्री दिनेश जोशी थे,विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, मंडल उपाध्यक्ष रणजीत सिंह सारंगदेवोत, भक्तप्रह्लाद चौबीसा पार्षद लक्ष्मी लाल ओड़, लोकेश पुरोहित,पवन व्यास, धर्मवीर व्यास थे। प्रधानमंत्री के लाईव प्रसारण से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता युवा मोर्चा के पूर्व जिला प्रभारी व मंडल महामन्त्री दिनेश जोशी ने युवा नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्हें लोकतंत्र व भारत का भाग्य विधाता कहा  जोशी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मतदान तथा लोकतंत्र में अपने मत के उपयोग के संदर्भ में  नव मतदाताओं की भूमिका विषय पर युवाओं को राष्ट्र हित में मतदान करने का आग्रह किया।कार्यक्रम को पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के बाद प्रधानमन्त्री मोदी के लाईव प्रसारण को उपस्तिथ युवा मतदाताओं तथा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने सुनासंचालन आईटी सेल सह जिला संयोजक  शुभम अलावत ने किया इस अवसर पर युवामोर्चा के पूर्व महामन्त्री प्रताप सिंह राव, राजकुमार सुथार, ललित वैष्णव, राजकुमार सहलोत सहित महाविधालय छात्र, छात्रा सहित सेंकडो युवा नवमतदाता उपस्थित 

थे

नेता प्रतिपक्ष का जयपुर से अलवर तक जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत News मोर्निंग मैसेज

News मोर्निंग मैसेज



अलवर। नेता प्रतिपक्ष, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली के नेता प्रतिपक्ष के मनोनयन के बाद पहली बार अलवर पधारने पर जयपुर-अलवर सडक मार्ग पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, सर्वसमाज, कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सडक मार्ग को कांग्रेस पार्टी के झण्डों व बैनरों से दुल्हन की तरह सजाया गया। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार अलवर आगमन पर आयोजित स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। जूली ने स्वागत समारोह उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के राज में जनविरोधी नीतियों का हम सभी मिलकर सामूहिक रूप से डटकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि सडक से सदन तक आमजन के हक की लडाई के लिए मैं दिनरात आपके साथ खडा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अन्य सभी दलों के साथ मिलकर जनहित के लिए मजबूत विपक्ष के रूप में हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित की गई जनकल्याणकारी योजनाओं पर कैंची चलाने का जो काम किया है उसके लिए हम लम्बी लडाई लडेगे। 

News मोर्निंग मैसेज




तपोभूमि भर्तृहरि धाम में लिया आशीर्वाद

नेता प्रतिपक्ष जूली ने तपोभूमि महाराजा भर्तृहरि धाम पर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। साथ ही त्रिपोलिया स्थित भगवान शिव एवं जगन्नाथ मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने मोती डूंगरी स्थित राजीव गांधी पार्क में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

विभिन्न स्थानों पर आमजन ने किया स्वागत

जूली का आमजन ने साफा, माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। ओपन जीप में सवार जूली के स्वागत में आगे-आगे डीजे एवं ढोल की धुन पर कार्यकर्ताओं के नाचते हुए चल रहे थे। अचरोल, ताला, धोला, चिलपली मोड, प्रतापगढ़, थानागाजी, भर्तृहरि धाम, भर्तहरि तिराया, कुशालगढ़ तिराया, माधोगढ़, नटनी का बारा देवनारायण मंदिर, अकबरपुर, साहोडी, सिलीसेढ तिराया, उमरैण, ढाईपेडी, गोल्डन बाग, कटीघाटी, जगन्नाथ मंदिर के सामने, भवानी तोप, नंगली सर्किल, त्रिपोलिया श्री महादेव मंदिर, अम्बेडकर सर्किल, कार्यालय 21 मोती डूंगरी पर उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, महिला जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, विधायक जुबेर खान, कांति मीना, मांगेलाल मीना, इमरान खान, संदीप यादव, गोपालराम मीना, कार्तिक चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष जफरू खान, नरेन्द्र सावित्री मीना, शहर अध्यक्ष जेडी आर्यन, प्रीतम मेहन्दीरत्ता, नगर पालिका चेयरमैन हिम्मत चौधरी, संजय गर्ग, उप प्रधान, हट्टया खान, महेश सैनी, सदर शेर मोहम्मद, एनएसयूआई अध्यक्ष सतीश पटेल, उर्मिला योगी, पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, संजीव बारेठ, जल्लाराम, हाजी लाड खान, डॉ.गौरव यादव, दीनबंधु शर्मा, सेवादल छंगामल लखेरा, हरिशंकर रावत, मुकेश सारवान, रोशन धाकड, केजी कौशिक, बनवारी मेघवाल, राहुल पटेल, सुरेश मीना, राहुल खान, बीएल मीना, ओमप्रकाश गोलिया, रामजीलाल बैंसला, जगदीश जाटव, पप्पू भाई ,सीताराम सैनी, पेमाराम सैनी, उमरदीन खान, अविनाश, गफूर खान, अनवर साजिद, जमशेद खान, अशोक शर्मा, जगदीश मीना, बेनजीर, फूलचंद शर्मा,  अली हुसैन, अनसब, धर्मराज मीना, सिद्धार्थ व्यास, बुधराम, अम्मू, हारून, इमरान, धर्मेन्द्र मीना, विजेन्द्र चौधरी, बाबूलाल बैरवा, सम्मा खान, राकेश बैरवा, ताराचंद, विलायती, गोविन्द व्यास, फकरूदीन, अलाउदीन, अनिल सैनी, मंगू, अब्बास अली, सत्तार, निहाल, बच्चू चौधरी, धारासिंह, रामसहाय जाटव, सैकुल खान, युसुफ अली, तुलसी, सैकुल सिंगल, नरेश फागणा, हरिओम, लंबू बाबा, राकेश सीमा बसवाल, पेमाराम मेघवाल, असलूप, हजारी मीना, हरिकिशन मीना, रिपुदमन गुप्ता, गोरीशंकर विजय सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक, गणतंत्र दिवस पर  झंडारोहण News मोर्निंग मैसेज

News मोर्निंग मैसेज


शिव परिवार व राधा कृष्ण की हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा News मोर्निंग मैसेज

अलवर आम आदमी पार्टी ने जिला कार्यालय 200 फीट रोड स्थित गणतंत्र दिवस को लेकर जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने पार्टी के विस्तार को लेकर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की आम जन की समस्याओं के निस्तारण को लेकर  पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को प्रशासन से मिलकर सहयोग की अपील की दिव्यन्दु शर्मा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि गणतंत्र दिवस सुबह 9:30 बजे जिला कार्यालय पर झंडा रोहण का कार्यक्रम के बाद 125 किलो लड्डू बांटे जाएंगे सबसे अपील करते हुए कहा कि पार्टी को मजबूत करें आम कार्यकर्ता इस पार्टी को अपनी पार्टी समझे इस अवसर पर जगन्नाथ गोयल, डॉक्टर सुरेंद्र  चौधरी, मनोज चंदरुल, अश्वनी, कमलेश, रघुवीर, महावीर राजोरिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे



सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के धार्मिक नगरी में श्याम कुंड के पास स्थित प्राचीन बाल मुकुंद मंदिर का हाल ही में जीर्णोद्धार करवाया गया है। मंदिर में भगवान ठाकुर जी बाल मुकुंदजी को विराजमान करने के साथ-साथ शिव परिवार व राधा कृष्ण की मूर्तियों की भी प्राण प्रतिष्ठा  करवाई गई। विद्वान पंडितों ने पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ठाकुरजी बालमुकुंदजी को विराजमान किया गया साथ ही शिव परिवार व राधा कृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के तहत कलश यात्रा, वैदिक हवन आदि, के साथ मूर्तियों को नगर भ्रमण के बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई ।प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसादी का भगवान के भोग लगाकर पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया।इस दौरान अशोक कुमार मिश्रा,दिनेश मिश्रा,पप्पू मिश्रा,शिक्षाविद् कैलाश शर्मा,प्रेम प्रकाश मिश्रा, कालूराम जोशी, कैलाश मिश्रा सहित अनेक भक्त गण उपस्थित रहे।

मां शाकम्भरी कथामृत पुस्तक का हुआ विमोचन News मोर्निंग मैसेज

News मोर्निंग मैसेज


सीकर 25 जनवरी  शाकंभरी माता मंदिर में महावीर प्रसाद चतुर्वेदी व मुकेश जोशी द्वारा लिखित एवम संकलित मां शाकम्भरी कथामृत पुस्तक का विमोचन मन्दिर महंत दयानाथ जी महाराज के सानिध्य में कर माता के दरबार में अर्पण की गई। पुस्तक में माता के प्राकट्य एवं उनके मंदिरों का संपूर्ण इतिहास, श्री दुर्गा सप्तशती, श्री देवी भागवत आदि में वर्णित महत्वपूर्ण विषय,माता की कथाएं, माता का सम्पूर्ण मंगल पाठ एवं भजनों का सार्थक व ज्ञानवर्धक संग्रह किया गया है। पुस्तक विमोचन का मुख्य उद्देश्य महत्वपूर्ण व सार्थक जानकारी एक ही पुस्तक में भक्तों को उपलब्ध कराना है।

विमोचन के अवसर पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बाबूलाल सेन गोपाल चतुर्वेदी रविकांत शर्मा लव कुमार खंडेला मुख्य पुजारी पवन शर्मा सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे बाटे News मोर्निंग मैसेज

   

News मोर्निंग मैसेज


सीकर  / गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक एवं वन प्रबंधक एवं संरक्षक महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर मनीष ढाका की अगवाई में शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घर-घर तिरंगा वितरण किए गए। इस मौके पर इंजीनियर ढाका ने कहां की तिरंगा हमारी आन,बान और शान है। ढाका के इस कार्य की शहर के बुद्धिजीवियों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सच्ची राष्ट्रभक्ति है।इस दौरान दीपक सोनी (पूर्व भाजपा जिला मंत्री ) अनिल  चतेरा( पूर्व किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष ) दयाराम पूनिया (स्वदेशी जागरण मंच सह जिला संयोजक) नंदलाल अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url