Youtube Channel Image
masterskill.in Subscribe To my YouTube channel

ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर पाटन में भामाशाह का मिल रहा सहयोग

 


ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर पाटन में भामाशाह का मिल रहा सहयोग पाटन-----राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में चल रहे पाटन बस स्टैंड पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में भामाशाह का सहयोग मिल रहा है। ग्राम पंचायत पाटन की उप सरपंच तथा स्थानीय संघ की उपप्रधान रेखा बाई ने शरबत की व्यवस्था की तथा जल व्यवस्था के लिए एक 500 लीटर की टंकी स्थानीय संघ को भेंट की। 

News

उन्होंने बताया की स्थानीय संघ को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर हजारीलाल देहरान स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी एडीसी ओम प्रकाश चौधरी पूर्व सरपंच प्रह्लाद राय ग्राम पंचायत डोकन के सरपंच बलराम गिराटी, कृष्ण यादव लॉर्ड कृष्णा एकेडमी पाटन के प्रधानाचार्य सोहन सिंह महेंद्र यादव बिंटू यादव, निखिल सैनी रवि शनी कुमावत आदि उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर स्थानीय संघ पाटन द्वारा श्री जगन्नाथ दीवान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संचालित कौशल विकास शिविर का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य मदन लाल मीणा द्वारा किया गया एवं छात्र-छात्राओं को कौशल विकास के मे जानकारी दी। शिविर प्रभारी अमर सिंह मीणा ने बताया कि कौशल विकास शिविर में कंप्यूटर स्पोकन इंग्लिश मेहंदी स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण आत्मरक्षा प्रशिक्षण घरेलू नुस्खे योगा का दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा। शिविर सह प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने प्रशिक्षण की रूपरेखा बताई।इस अवसर पर श्रीमती मुकेश यादव स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी महेश कुमार योगी महेश कुमार यादव रमेश चंद गुर्जर हजारीलाल देहरान नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url