Youtube Channel Image
masterskill.in Subscribe To my YouTube channel

आमेट में संभाग स्तरीय टूर्नामेंट: मां सुभद्रा क्लब ने जीता वॉलीबॉल का उद्घाटन मैच, क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन

 आमेट में संभाग स्तरीय टूर्नामेंट: मां सुभद्रा क्लब ने जीता वॉलीबॉल का उद्घाटन मैच, क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन

आमेट उपखंड मुख्यालय पर मेवाड़ रेबारी समाज और

रायका रॉयल्स ग्रुप के द्वारा संभाग स्तरीय टूर्नामेंट का

आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार शाम 6 बजे उद्घाटन

समारोह हुआ। प्रीमियर लीग में कबड्डी और वॉलीबॉल

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन उदय

नाथ महाराज, लाखा रेबारी, शंकर रेबारी, देवीलाल,

सावल रेबारी, भागा रेबारी ने किया। वॉलीबॉल के

उद्घाटन मैच भोलेनाथ क्लब और मां समुद्रा क्लब के


बीच खेला गया है। जिसमे मां सुभद्रा क्लब विजेता रही


आयोजन समिति के सदस्य पार्षद मांगीलाल रेबारी ने बताया कि तीन दिवसीय रेबारी प्रीमियर लीग सीजन 4 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में किया जा रहा है। प्रीमियर लीग सीजन 4 में कबड्डी, वॉलीबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी में 6 टीम, वॉलीबॉल में 6 टीम और क्रिकेट में 8 टीम में हिस्सा ले रही है। इस तरह कुल 166 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। क्रिकेट के खिलाड़ियों से 600 रुपए, कबड्डी के 500 रुपए और वॉलीबॉल के खिलाड़ियों से 500 रुपए रजिस्ट्रेशन


शुल्क लिया गया है। 27 जनवरी शाम को कबड्डी और वॉलीबॉल का फाइनल मैच खेला जाएगा। 28 जनवरी को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा।


उद्घाटन के दौरान सचिन, मांगीलाल, भंवर, प्रहलाद, गोविंद, अंबालाल, कमल, विनोद, जसराज, बिरजू, कन्हैया लाल, अमर, कलाराम, मांगीलाल, नागु मौजूद रहे।

वीएचपी की समीक्षा बैठक में आमेट खंड की हुई घोषणा



प्रभु गुर्जर। आमेट नगर के वीएचपी की बैठक प्रांतीय मंत्री कौशल गोड की अध्यक्षता में सम्प्पन हुई।बैठक में वीएचपी कार्यकर्ताओ द्वारा 22 जनवरी को हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत किए गए कार्य की समीक्षा हुई। इस समीक्षा बैठक में अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व अपने-अपने क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय राम कार्य की चर्चा की गई। साथ ही जिला मंत्री पिंटू मेवाड़ा द्वारा आमेट के 6खंडो की घोषणा की गई।जिसमें  1.शिवाजी खंड, 2.श्री वीर पता खण्ड,3.श्री जयसिंह श्यामजी खण्ड, 4.श्री गणेश जी खण्ड,5श्री माई राम मन्दिर खण्ड एवम 6. आसन ग्राम इकाई की घोसना की जीसमे शिवाजी खंड बजरंग दल खंड संयोजक सोनू  भोई, सहसंयोजक कलू कीर, संदीप प्रजापत, प्रचार प्रसार प्रमुख नरेश भाई, विद्यार्थी प्रमुख मुकेश कीर,2.श्री जय सिंह श्याम खंड के विश्व हिंदू परिषद खंड अध्यक्ष रमेश सेठ, मंत्री दिनेश जीनगर,खंड संयोजक श्यामलाल सुथार, सहसंयोजक मोहित शर्मा, अमन सेठ, प्रचार प्रसार प्रमुख हार्दिक शर्मा, 4.माई राम खंड के विश्व हिंदू परिषद खंड मंत्री राकेश शर्मा, बजरंग दल खंड संयोजक श्रवण जोशी, सहसंयोजक मुकेश खटीक के साथ आसन गांव के विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष किशोर जोशी, बजरंग दल संयोजक विक्रम सिंह चौहान, सहसंयोजक नरेंद्र रावल, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रहलाद सिंह चुंडावत आदि बनाये गए।इस अवसर पर वीएचपी के प्रांतीय मंत्री कौशल गॉड जिला मंत्री पिंटू मेवाड़ा,जिला उपाध्यक्ष गंभीर सिंह राठौड़,करण सिंह चौहान,नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी,प्रचार प्रसार मंत्री दीपक गोठवाल,रमन कंसारा,रविंद्र सिंह कुम्पावत,वेभव साहू,ओम पालीवाल,गहरी लाल कुमावत,विक्रम सिंह चौहान,

मुकेश सिरोया, गणपत चौधरी,प्रमोद शर्मा,माधव सिंह पँवार ,रतन सिंह चौहान,सुरेंद्र सिंह पँवार, हुकमराज मेवाड़ा,सत्य प्रकाश सिंह,दीपक छिपा, रतनलाल कीर ,वैभव साहू,दिनेश कीर,ज्ञानेश्वर मेहता,महेंद्र हिरन,पवन मेहता, रविंद्र सेन, जगदीश सिंह,शिव सिंह झाला,राधेश्याम खटीक,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पायल मेवाडा,तनीषा चौहान,पूजा, कृष्णा ,मोनिका चांदनी मेवाडा, प्रतिभा माली, संजना वारी,भाजपा जिला महिला मोर्चा की निर्मला शर्मा, सहित बड़ी संख्या में नगरवासी की उपस्थिति रही।।


 इस्लामिया स्कूल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

▪️ सीनियर सैकण्डरी स्कूल के मुख्य द्वार और पी.जी. कॉलेज में आधुनिक लाइब्रेरी का लोकार्पण

▪️ सैंकड़ों लोगों ने ली संविधान की शपथ

*सीकर 26 जनवरी  इस्लामिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल एवं इस्लामिया पीजी कॉलेज में कल गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रगान के बाद ईदगाह के पेश इमाम हाफ़िज़ मोहम्मद इब्राहिम, अल आफ़ताब बसीर अब्दुल्ला चैरिटेबल ट्रष्ट मुम्बई के चेयरमैन हाजी अनवर अहमद कुरेशी और राजस्थान मुस्लिम समाज मुम्बई के अध्यक्ष हाजी इक़बाल हुसैन तंवर ने स्कूल में मरहूम हाजी जहूर अहमद कुरेशी की इसाले सवाब बनाए गए मुख्य द्वार तथा एक साहिबे खैर द्वारा पीजी कॉलेज में निर्मित कराई गई आधुनिक लाइब्रेरी का लोकार्पण किया. तत्पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर के पीएलवी ओमप्रकाश पुरोहित तथा उमेश कुमार माथुर ने उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई. अंत में इस्लामिया स्कूल कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव अब्दुल रजाक पंवार ने आगन्तुकों का आभार जताया।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url