Youtube Channel Image
masterskill.in Subscribe To my YouTube channel

शेयर बाज़ार में निवेश करने की शुरुआत करने से पहले हमें किन किन बातों के बारे में पता होना जरूरी है?

 शेयर बाज़ार में निवेश करने की शुरुआत करने से पहले हमें किन किन बातों के बारे में पता होना जरूरी है?

अगर आप शेयर बाज़ार में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको ये लेख पूरा पढ़ना चाहिए क्युकी इस लेख में हर एक बात के बारे में बताया गया जो आप को शुरुआत में पता होना जरूरी है

सबसे पहले तो हम ये जान लेते है की share बाज़ार आखिर है क्या


शेयर बाजार वो बाज़ार है जहा पर बड़े बड़े व्यापारी अपने आए दिनों में आने वाले खर्चों या फिर किसी बड़े खर्च के लिए या फिर जब वो अपने व्यवसाय के हिस्सेदारी को बेच कर पैसा जुटाने की सोचते है तब ये व्यापारी (व्यवसाई) शेयर बाजार में अपने कंपनी की हिस्सेदारी लेकर आते है जहां आम जनता अपने पैसों के बदले कंपनी में शेयर यानी कि हिस्सेदारी खरीद कर व्यवसाई के व्यवसाय में हिस्सेदार बन जाता है और व्यापारी को अपनी हिस्सेदारी बेच कर पैसों का इंतजाम होजता है।

अब हम ये जान लेते है कि शेयर बाज़ार में कौन निवेश कर सकता है


यहां शेयर बाज़ार में हर वो वायक्ती निवेश करसकता है जो सेबी(SEBI) के द्वारा प्रतिबंधित ना हो और 18 साल के उम्र से ज्यादा हो यहां आम तौर पर अगर कोई व्यक्ति निवेश करना चाहता है तो उनके नाम पर एक बैंक अकाउंट, पेन कार्ड और आधार कार्ड या फिर कोई भी एक पता पहचान पत्र होना जरूरी है। अगर व्यक्ति के पास ये सारी चीजे है तब उसे एक ट्रेडिंग( शेयर खरीद बेच करने के लिए) और डीमैट(शेयर को अपने पास रखने के लिए) अकाउंट खुलवाना पड़ेगा और बिना ऊपर दिए गए कागज़दो के ये काम नहीं हो सकता और ये अकाउंट एक शेयर मार्केट के ब्रोकर के पास खुलवाना पड़ता है।

अब हम जानते है कि हमें किस ब्रोकर(शेयर दलाल) के पास अपना ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए

आम तौर पर डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट एक ही ब्रोकर खोल देता है और इसे खोलने के लिए कुछ भुगतान करना पड़ता है आम तौर पर दो तरह के ब्रोकर है पहला फूल सर्विस ब्रोकर दूसरा डिस्काउंट ब्रोकर। फूल सर्विस ब्रोकर निवेश के लिए और ट्रेडिंग के लिए आए दिन शेयर बताते है और इनका ऑफिस हर एक जगह है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज , एचडीएफसी सिक्योरिटीज , कोटक सिक्योरिटीज ये सब फूल सर्विस ब्रोकर के उदहारण है अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते है तो ये ब्रोकर सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
अब बात करते है डिस्काउंट ब्रोकर की ये ब्रोकर सिर्फ आप को शेयर खरीद बेच करने कि सुविधा देते है जहां पर आप अपने हिसाब से खरीद बेच कर सकते है और इनके ऑफिस बहुत कम होते है जिसके वजह से इनको किसी भी सेवा का भुगतान भी कम करना पड़ता है अगर आप ये जानना चाहते है बाजार कैसे काम करता है या फिर आप खरीद बेच कर के लाभ कमाना चाहते है तो आप के लिए डिस्काउंट ब्रोकर सबसे अच्छा है क्युकी यहां पर आप अपने सुरुआती दिनों में कम खर्च कर के शेयर बाजार को समझ सकते है। Zerodha, Upstox और 5पैसा ये सब डिस्काउंट ब्रोकर है अभी के लिए Upstox आप को फ्री अकाउंट खोलने का सुनहरा मौका देराहा है अगर आप के मोबाइल में आधार ओटीपी आता है तो आप तुरंत अपना अकाउंट खुलावा सकते है। अगर आप अपना Upstox अकाउंट खोलने चाहते है तो नीचे क्लिक करे।

Know How to Open
What is a Demat account? A “Demat account” is an acronym for “Dematerialised account”. As you need to have a bank account to deposit your money and earn interest, in the same way, you need to open a Demat account to buy or sell financial securities such as stocks and Equity Traded Funds (ETFs). A Demat account is necessary to hold securities electronically. When you buy stocks or shares, they will get credited to your account. When you sell the stocks or shares you have purchased, they will get debited from your account. By opening a Demat account, you do not need to transfer your share certificates physically to the buyer. You need to link your bank account with your Demat account, through which you can easily buy and sell shares. It does not only save your time, but it also reduces the transaction cost. It is now mandatory to have a Demat Account to buy or sell securities that are listed on the exchanges, such as stocks of companies. However, you don’t need a Demat Account to invest in mutual funds, insurance schemes and other traditional saving options. While opening a Demat account online, you will have to bear some charges to maintain your account, such as Demat account opening charges, safety charges or custodian fees, annual maintenance charges, transaction charges, etc. However, you can easily open an Upstox free Demat account online, without any opening charges or account maintenance charges. This best demat account is more than just a depository for investors' securities. It is a move to bring transparency and regulation to the securities markets. The National Stock Market of India was the country's first completely automated stock exchange that made the Demat account India mandatory. It officially opened in 1994, and share trading in Demat form began in 1996. Currently, a Demat account in India is compulsory to invest and trade in equities and other asset classes. As a result, there is no need to keep physical share certificates anymore. How to open a Demat account? Opening a Demat account online is easy, and you can do it with just a few clicks. You will need your Aadhaar card linked with your mobile number and other details for the Demat account opening. Four simple steps on how to create a Demat account online: Step 1. Go to Upstox's online Demat account registration page Step 2. Click ‘Sign Up’ after entering your basic information Step 3. Keep scanned copies of your documents: Aadhaar, PAN, Cancelled Cheque, and your most recent bank statement on hand so that you can easily upload it whenever required. Step 4. To verify your identity: enter your Aadhaar details and the OTP you receive on your registered mobile number. You can use your account after it is opened after verification. You will receive the details of your account on your registered email address. Documents required for Demat account opening To begin the process of creating a Demat account, you will need some documents. PAN Card, address proof, and bank proof are three
https://upstox.com/open-account/?f=T659

अब बात करते है हम शेयर बाज़ार में कैसे निवेश करे और किस कंपनी में करे

यहां शेयर बाजार में आपको अगर निवेश करना है तो आप को पहले ये जानना होगा कि आप को किस कंपनी में निवेश करना चाहिए। यहां ये जानना जरूरी हो जाता है क्युकी कई बार लोगो को ये पता नहीं होता कि उनको कहा पैसा निवेश करना है और वो अपने पूंजी को कहीं भी किसी भी कंपनी मे लगा देते है जिसका मूल्य कम होता है और अंत में उनका नुकसान हो जाता है क्युकी कई बार कम मूल्य वाले कंपनी लॉस करने वाले होते है। इसलिए पैसा किसी भी कंपनी में लगाने से पहले ये सुनिश्चित कर लीजिए की आप किस कंपनी में निवेश कर रहे है और उस कंपनी का भविष्य कैसा है ।

अब बात करते है आप को कितना पैसा लगाना चाहिए


यहां पर आप को एक बात हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि शेयर बाज़ार बहुत ही जोखिम भरा है ऐसा मैं यहाँ इसलिए बोल रहा हु क्युकी यहां आप का 10 रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए भी डूब सकता है साथ ही यहां सरकार भी कोई गारंटी नहीं देती की आप का पैसा सुरक्षित है इसलिए अगर आप निवेश करते है तो ये जान लीजिए कि आप का पैसा उसी दिन डूब गया जिस दिन आपने कोई शेयर खरीदा। यहां हम ऐसा इसलिए मान रहे है ताकि भविष्य में अगर नुकसान हो या फायदा हो आप विचिलित नहीं होंगे और लंबी अवधि के लिए निवेश रख पाएंगे। आप को एक बात और पता होना चाहिए कि शेयर में किया गया इन्वेस्टमेंट कंपनी कभी भी वापस नहीं करती इसलिए शेयर में भी अगर कोई इन्वेस्टमेंट किया जाता है तो वो लम्बी अवधि का होता है।

शेयर बाजार में हम शेयर किन लोगों से खरीदते है


शेयर बाजार में हम शेयर 2 लोगो से खरीदते है पहला तो हो गया वो कंपनी जिनका हम शेयर खरीद रहे है और दूसरा वो लोग जो पहले से ही शेयर खरीद कर रखे हुए है। अब यहां हम आम तौर पर शेयर दूसरे निवेशकों से खरीदते है जो कंपनी के शेयर को पहले से खरीद कर रखे है। जब पुराने निवेशकों को अपना पैसा निकालना होता है तो वो अपने शेयर को मार्केट में बेच देते है जिन्हे हम मार्केट से खरीदते है। इस खरीद बेच को हम सेकेंडरी मार्केट कहते है। और जब कंपनी अपने शेयर को पहली बार ले आती है बाजार में तब जो लोग शेयर खरीदते है तब वो सीधे कंपनी से खरीदते है साधारण रूपो में कंपनी अपने शेयर निवेशकों को ज्यादातर 2 बार ही है बेचती है एक तो होगया IPO के समय और दूसरा होगया RIGHT ISSUE के समय। अगर कंपनी आईपीओ के जरिए शेयर बेच रही है तो उसे हम प्राइमरी इशू कहेंगे।

क्या बिना शेयर खरीदे हम शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है


शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने का एक और तरीका है जिसे हम म्यूचल फंड कहते हैं| शेयर मार्केट में हम मुट्यूल फंड कंपनी के द्वारा बिना किसी कंपनी के शेयर खरीदे भी निवेश कर सकते है। यहा जब हम म्यूचुअल फंड कंपनी के द्वारा निवेश करते है तो हमे डीमैट अकाउंट की भी जरूरत नहीं पड़ती। जब हम किसी Mutual Fund कंपनी के साथ निवेश करते है तो हम उस कंपनी को अपना पैसा देते हैं ताकि वह कंपनी अपने हिसाब से और अपने तजुर्बे से हमारे पैसे को सही जगह पर निवेश कर सके और उस निवेश पर बेहतर रिटर्न कमा कर निवेशकों को दे सकें और इस सेवा के बदले में हमारे पैसों में से एक खर्च ले सके जो कि अमूमन करीब 2% तक रह सकता है और यह 2% ही म्यूचल फंड कंपनी की कमाई है(हो सकता है किसी फंड में 0.1% का खर्च लगे या फिर 2% का खर्च लगे जो कि फंड के ऊपर निर्भर करता है) । मार्केट में ऐसा माना जाता है कि म्यूचल फंड के रास्ते से जब हम अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो हम कम रिस्क लेकर अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं। अगर म्यूचल फंड में पूछा जाए सबसे ज्यादा जोखिम मुक्त तरीका क्या है इन्वेस्ट करने का तो मैं आपको बताऊंगा आप इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करें जैसा कि निफ्टी या फिर सेंसेक्स के फंड।

सबसे ज्यादा ध्यान में रखने योग्य बात


अब जैसे आप लगभग हर एक बात जान गए अब मान लेते हैं आपने शेयर मार्केट में बहुत पैसा निवेश किया और बहुत प्रॉफिट भी कमाया लेकिन मान लेते है आपने किसी को भी अपने निवेश में नॉमिनी नही बनाया और या फिर किसी को अपने निवेश के बारे में नही बताया और भगवान न करे ऐसा कुछ हो की आप को कुछ हो जाए और जरूरत पर कोई पैसा ही न निकल पाय तो इस परिस्थिति में आपका निवेश किसी काम का नही रहेगा इसलिए आप जो भी निवेश करे उसमे अपने नॉमिनी को जरूर जोड़े और साथ में जानकारी भी अपने करीबी को जरूर दे क्युकी जरूरत पड़ने पर अगर सामने वाले को आपके निवेश के बारे में पता नही होगा तो आपका पूरा पैसा सरकार के खाते में चल जायेगा इसलिए हो सके तो अपने करीबियों को जरूर बता कर रखे इसके अलावा कुछ कागज़ भी जरूर रखे अपने निवेश के।

तो ये था एक शुरुआती ज्ञान जो आपको जरूर पता होना चाहिए शेयर मार्केट से जुड़ने से पहले।

तो उम्मीद करता हूं आपको यहा पर सब कुछ समझ में आ गया होगा अगर आपके दिमाग में कोई भी सवाल है तो आप जरूर कमेंट करे।

धन्यवाद 😄🙏

इस तरह के और ज्ञान वर्धक बातो के लिए अभी फॉलो करे

शेयर मार्केट का ज्ञान का आइकॉन
शेयर मार्केट का ज्ञान
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url