Youtube Channel Image
masterskill.in Subscribe To my YouTube channel

 मेवाड़ी संस्कृति की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में वार्षिकोत्सव संस्कृति का आयोजन NEWS aajtak


भीण्डर। भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव संस्कृति 2024 का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर दिलीप करण सिंह राठौड़ थे। अध्यक्षता भीण्डर एज्यूकेशन सोसायटी संस्थापक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने की। विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य कॉलेज निदेशक दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर, ज्योति कुंवर भीण्डर, प्राचार्या डॉ. तरूणा सुथार आदि थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वजित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। वार्षिकोत्सव संस्कृति 2024 में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बलिदान की प्रतीक के रूप में विख्यात मां पन्नाधाय पर नाट्यमंचन प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने मेवाड़ी संस्कृति के साथ-साथ हिन्दी, पंजाबी गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। वहीं एनसीसी कैडेट्स की देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति ने भी खुब सुर्खियां बटोरी।

समय और काबिलियत दिलाती हैं सफलता -राठौड़

मोटिवेशनल स्पीकर दिलीप करण सिंह राठौड़ ने कहा कि जीवन में सफल बनने के लिए तीन चीजों को खास ध्यान में रखना है। पहला समय, दूसरा काबिलियत और मोटिवेशन। समय का प्रबंध करना जिन्दगी में सबसे महत्वपूर्ण हैं दूनिया में जो सफल हुए व्यक्ति हैं वो बिना समय प्रबंध के सफल हो ही नहीं सकते। दूसरी काबिलियत, अगर आपने जिन्दगी में जिस क्षेत्र में पारंगत हो गये हो तो आपको कोई भी सफल होने से नहीं रोक सकता। मोटिवेशन जिन्दगी का अहम हिस्सा हैं, अगर मोटिवेशन मिलना बंद हो जाएं तो जिन्दगी रूक जायेगी। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि शिक्षा के साथ अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। संचालन चेतना सांरगदेवोत, दिव्या सांरगदेवोत, चिन्मय चौबीसा, जतिन व्यास ने किया। पुरस्कार वितरण संचालन दक्षा चौबीसा ने किया। 

कोमल राणावत ने जीता हनुतसिंह अवार्ड

द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज कॉडिनेटर चक्रवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि पारितोषिक वितरण में अतिथियों ने विभिन्न श्रेणियों में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण छात्रवृति पुरस्कार लेफ्टिनेंट जनरल हनुतसिंह एमवीएसआई अवार्ड बीए प्रथम वर्ष की एनसीसी कैडेट कोमल राणावत को मिला। इसके अलावा एनसीसी बेस्ट कैडेट छात्र वर्ग में नागेंद्र सिंह राणावत व छात्रा में हर्षिता चौहान, बेस्ट स्टूडेंट 2023-24 जीवन कुंवर शक्तावत, बेस्ट स्टॉफ शारीरिक शिक्षक जीतमल लौहार को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा निबंध लेखन प्रतियोगिता विजेता लक्ष्मी अहीर, माया कुमार अहीर, प्रियंका चौहान, मेहंदी प्रतियोगिता विजेता कृष्णा सांरगदेवोत, अंशुल प्रजापत, अलफिया बोहरा, खेल में उत्कृष्ठ खिलाड़ी के रूप में मनीषा अहीर, रोहित जणवा, नरेन्द्र सिंह राठौड़, मदनलाल गाडरी, बद्रीलाल जणवा, गोपाल पटेल, पिंटु कुमार, दीपक व्यास, कोमल कुमारी राणावत, पायल चौबीसा, निशा अहीर, नेहा कुम्हार, दूर्गा जाट, गिरिराजसिंह मीणा, उदयलाल लौहार, घनश्यामसिंह शक्तावत, पंकज श्रीमाली, भावना भोई, रोहित जणवा को पुरस्कृत किया गया। वहीं शिक्षा क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमकुम वैरागी, उम्मेहानी बोहरा, कृष्ण कुंवर चौहान, सोफिया अख्तर को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह सौंप करके पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डॉ. रीतु वैरागी, डॉ. कृष्णकांत, राणाराम देवासी, कैलाश रेगर, निशा उपाध्याय, दिनेश मेनारिया, पवन पारासर, कल्पना चौबीसा, पूजा चौबीसा, पुष्कर रावत, नरेन्द्र सिंह शक्तावत, कैलाश डांगी, दक्षा चौबीसा, प्रेमसिंह, प्रेमलता चौबीसा आदि उपस्थित थे।

भाजपा के आओ गांव चले अभियान के अंतर्गत बोरतलाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई



भींडर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित आओ गांव चले अभियान के अंतर्गत शुक्रवार  ग्राम पंचायत सारंगपुरा (भींडर )के बोरतलाई  में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामवासियों को मोदी सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया एवं आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन देने की अपील की गई । इस दौरान उपस्थित महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण किए गए। कार्यक्रम में  मंडल अध्यक्ष पुष्कर शर्मा  युवा भाजपा नेता गौरव भोजावत , शंकर सिंह, उदयलाल रावत , नारायण लाल रावत, उदयसिंह, शंकरलाल आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन क्षीप्रानंद गैस एजेंसी के पुरण भोई ने किया।



भाजपा लोकसभा क्षेत्र चितौड़गढ के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज शनिवार को

उदयपुर।लोकसभा चुनाव को लेकर चितौडगढ़ भाजपा एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय खोला जाएगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा, प्रदेश महामंत्री एवं उदयपुर संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल, सह प्रभारी मिथलेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष मिठठू लाल जाट शनिवार को दोपहर 1 बजे भाजपा जिला कार्यालय चितौड़गढ पर विधि विधान एवं पुजन कर लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव कार्यालय की तैयारियां को लेकर जिला कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट ने चुनाव कार्यालय की तैयारियां को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न कमेटियां बनाकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, विनोद चपलोत, अनिल सिसोदिया, गौरव त्यागी ने आवश्यक सुझाव दिये। संचालन जिला महामंत्री रघु शर्मा ने किया। बैठक में जिला मंत्री संजू लढ्ढा, मुकेश गुजर, सुरेश गाडरी, जिला कोषाध्यक्ष हरीश ईनानी, जिला आईटी संयोजक नंदकिशोर लोहार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रमेश सुथार, जिला कार्यालय प्रमुख प्रकाश बोर्डे, रामगोपाल ओझा, मंजू पितलिया, हरीश वैष्णव,नीलेश पटवारी,जया पंवार,चंदा पाराशर आदि उपस्थित थे।

महिला सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, किसान,युवाओ सहित सर्वांगीण उत्थान व मोदी  की समस्त गारंटी के संकल्प को सिद्ध करेगा:श्रीमाली


भींडर। भाजपा सरकार का पहला बजट  उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में प्रस्तुत किया इस पर भारतीय जनता पार्टी कानोड़ मंडल अध्य्क्ष अनूप श्रीमाली  ने प्रतिक्रिया  देते हुए कहा कि

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ राजस्थान की संकल्पना को साकार करता लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख व सर्वसमावेशी विकास हेतु विधानसभा में पेश किया गया अंतरिम बजट सराहनीय है।  2024-25 के अंतरिम बजट पर नए राजस्थान' का यह 'नया बजट' महिला सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, किसान,युवाओ सहित सर्वांगीण उत्थान व मोदी  की समस्त गारंटी के संकल्प को सिद्ध करेगा। व दीया कुमारी ने जन-मन की आकांक्षाओं, आशाओं को पूर्ण करने और राजस्थान के समग्र विकास को गति देने व रोजगार बढ़ाने वाला बजट पेश किया है।

सात दिवसीय राष्ट्रीय ध्वज संग्रह अभियान का समापन

मेवाड़ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 1000 घरों से किया तिरंगा एकत्रित, दी नियमों की जानकारी 



चितौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने सात दिवसीय राष्ट्रीय ध्वज संग्रह अभियान चलाया। मेवाड़ विश्वविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट ताबिश अली खान ने बताया कि दिनांक 1 फरवरी से  7 फरवरी, 2024 तक चले  इस अभियान  में राष्ट्रीय ध्वज संग्रहण अभियान के तहत मेवाड़ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने आस-पास के गांव में जाकर लोगों को भारत का राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) अपने घरों पर लगाने के नियम के बारे में बताया और उनसे अनुरोध किया कि वो किसी तरह का रास्ता का फटा हुआ या गंदा तिरंगा अपने घरों में ना लगायें। कैडेट्स ने टीम बना के चोगावड़ी, गंगरार और आस पास के अन्य गांव में जा के लगभाग 1000 घरों से तिरंगा इकट्ठा किया जिनको एनसीसी यूनिट 5 राज इंडेप कंपनी एनसीसी, भीलवाड़ा में ले जा के सम्मान के साथ रखा जाएगा व उसको गरिमापूर्ण ढंग से निपटान  नियमानुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैडेट्स को इस अभियान के दौरान सभी गांवों के लोगों का पूरा सहयोग मिला। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) आलोक मिश्रा ने एनसीसी कैडेट्स के द्वारा चलाए गए इस अभियान की प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के लिए सम्मान का प्रतीक है और हमें इसका  हमेशा सम्मान करना चाहिए।

सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन 

नाथद्वारा। उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के गोद लिए गांव सलोदा में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन  राजकीय प्राथमिक विद्यालाय में हुआ।

एन एस एस शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि 

 जमनालाल माली शिक्षा अधिकारी खमनोर ब्लॉक व महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दीप्ति भार्गव की मोजुदगी में हुआ।

मुख्य अतिथि द्वारा एनएसएस की उपयोगिता व विद्यार्थियों द्वारा शिविर में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से समाज व देश के विकास के लिए तत्पर रहे का उद्गोषण दिया गया। प्राचार्या द्वारा सात दिवसीय एन एस एस शिविर में विद्यार्थियों के द्वारा समाज उत्थान के लिए की गई गतिविधियों से सम्बन्धित जानकारी से अवगत कराया गया।



महाविद्यालय एन एस एस स्वयंसेवक द्वारा जरूरतमंद ग्रामीण बच्चों को स्टेशनरी, ऊनी कपड़े, जर्सी, बिस्किट, चॉकलेट, मिठाई वितरित की गई। तथा अंतिम गतिविधि के रूप में एक कदम स्वछता की ओर के उद्देश्य के साथ स्वयंसेवक द्वारा सलोदा स्कूल में श्रमदान किया गया। तथा स्कूल व ग्रामवासियों को स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया । अंत में  डॉ.सौरभ कपूर द्वारा ग्राम वासियों व अधिकारियों को आभार प्रकट किया और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

खेल महाकुंभ में रोचक मुकाबले




नाथद्वारा। उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में वार्षिक खेलकूद, कलात्मकता, सृजनामकता की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। 

प्राचार्या डा दीप्ति भार्गव ने बताया कि बीकॉम, बीबीए, एम बीए, एमकॉम विद्यार्थियों हेतु रिले रेस, पगबाधा रेस, स्पून रेस, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, कबड्डी और  इंडोर गेम्स  शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम , बैडमिंटन, प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है। इसके साथ छात्रा वर्ग हेतु सलाद डेकोरेशन, मेंहदी मेकिंग, रंगोली मेकिंग, पुष्प सजावट , सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। साथ ही सभी विद्यार्थियों हेतु एकल गायन, समूह गायन, एकल डांस, समूह डांस, एड मेड प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है जिनका उद्देश्य है किविद्यार्थी शारीरिक श्रम का महत्व जाने, निरंतर करे, स्वस्थ रहे, एकाग्र रहे, समूह कार्य के महत्व को जाने, सकारात्मक नजरिया बनाए रखे, खेलो के क्षेत्र में आगे आए, कलात्मकता का सृजनात्मकता का उपयोग करे, कौशल पहचाने और एक सर्व गुण संपन उद्यमी या कॉरपोरेट प्रबंधक बने। शुभारंभ के साथ प्रथम दिन फैकल्टी वर्सस बीबीए द्वितीय वर्ष व बीकॉम द्वितीय वर्ष संयुक्त टीम के मध्य रोमांचक क्रिकेट मैच हुआ जिसमे फैकल्टी टीम विजेता रही, एमकॉम और बीबीए प्रथम वर्ष व बीकॉम प्रथम वर्ष संयुक्त टीम के बीच क्रिकेट मैच हुआ जिसमे संयुक्त टीम नै ऐतिहासिक जीत हासिल की। छात्र खो खो में बीकॉम और बीबीए तृतीय वर्ष विजेता रही, छात्रा खो खो में भी बीकॉम और बीबीए तृतीय वर्ष संयुक्त टीम विजेता रही। रंगोली प्रतियोगिता में साक्षी जैन मनीषा टिलवानी ग्रुप प्रथम रहा। छात्र चम्मच रेस में कुशल प्रथम , श्रेष्ठ द्वितीय रहे। छात्रा चम्मच रेस में चांदनी रांकावत प्रथम और प्रद्नियां  द्वितीय स्थान पर रही। द्वितीय दिन फ्लावर डेकोरेशन में नेहा ग्रुप प्रथम, सिद्धि ग्रुप द्वितीय रहा, बास्केटबॉल में एमकॉम की टीम विजेता रही, सलाद डेकोरेशन में नेहा, दीपक, संयुक्त रूप सै प्रथम रहे, छात्रा शतरंज में ग्रेसी सिंह प्रथम, छात्र शतरंज में मयंक पालीवाल विजेता रहे। प्रयास उत्सव के तीसरे दिन रोमांचक क्रिकेट मैच में बी बी ए व बी कॉम सेकंड ईयर संयुक्त टीम नै शानदार जीत हासिल की। छात्रा सौ मीटर दौड़ में किरण प्रथम, छात्र सो मीटर रेस में नारायण प्रथम रहे। 



छात्रा पगबाधा दौड़ में ग्रेसी, खुशी ग्रुप प्रथम रही। छात्रा रिले रेस में किरण, भूमिका, प्रतिभा प्रथम रही, छात्र वर्ग में हर्षित कुमावत ग्रुप प्रथम रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में करण पालीवाल मयंक पालीवाल टीम विजेता रही। छात्र टेबल टेनिस में हिम्मत पालीवाल, रोहित पालीवाल प्रथम, छात्रा टेबल टेनिस मै आस्था, शेलसुथा प्रथम रही।  विद्यार्थी अनुशासन से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ लुफ्त उठा रहे है। समस्त फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहें।

आमेट पुलिस की कार्रवाई: 3 साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार, आरोपी को यूपी से पकड़ा

आमेट पुलिस थाना सर्कल के स्थायी वारंटी को पुलिस ने आगरा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तीन साल से फरार था, जो थाना सर्कल का टॉप आरोपी था। 100 दिवसीय कार्य योजना अभियान के तहत राजसमंद में एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में सक्रिय व वांछित अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के क्रम में आमेट पुलिस को सफलता मिली है।थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढ़ा ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर दबिश दे कर श्रवण सेन (34) दलीचंद सेन निवासी आगरिया को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। वारंटी श्रवण 138 एन आई एक्ट में 3 साल से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।



अंबेडकर छात्रावास में दलित युवा संवाद कार्यक्रमः भाजपा पदाधिकारियों ने छात्रावास का किया निरीक्षण, डॉ. अबेडकर के आदर्शों को अपनाने को कहा

प्रभु गुर्जर आमेट ‌।उपखंड स्थित नगर के राजकीय अंबेडकर छात्रावास में दलित युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा एससी मोर्चा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। । भाजपा एस सी मोर्चा के पदाधिकारियों ने छात्रावास का ।



छात्रावास में संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री ने कहा कि जिस तरह बाबा साहब अंबेडकर ने अपने आदर्शों के माध्यम से समाज में अलख जगाई थी। हमे भी उनके आदर्शों को अपने जीवन के अंदर आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर राधेश्याम खटीक ने बताया कि आज सभी वर्ग समान है। कोई भी अपने को छोटा नहीं समझे। हमें समाज में अपने कार्य के माध्यम से पहचान बनानी है। वर्ग भेद को भुलाकर युवा एक नई रोशनी का संचार कर सकता है। बच्चों ने पदाधिकारियों के साथ संवाद किया और अपने प्रश्नों और जिज्ञासा का समाधान किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुनील गांधी, पार्षद महामंत्री नगर राधेश्याम खटीक, पूर्व पार्षद शांतिलाल जीनगर, छात्रावास वार्डन नवरत्न खटीक मौजूद थे निरीक्षण किया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url