Youtube Channel Image
masterskill.in Subscribe To my YouTube channel

प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पे चर्चा का प्रसारण देख अभिभूत हुऐ छात्र छात्राएं 2024

संगम विश्वविद्यालय का दशम दीक्षांत समारोह 9 फरवरी को, 560 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
भीलवाड़ा, स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में 09 फरवरी को दशम दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता रामपाल सोनी,चेयरमैन,संगम समूह,मुख्य अतिथि भुवन चंद्र पाठक,चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एनपीसीआईएल,परमाणु ऊर्जा विभाग,भारत सरकार तथा दीक्षांत भाषण अतिथि प्रो जीडी शर्मा,अध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली रहेंगे।विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया की दशवे दीक्षांत समारोह में कुल 29 पीएचडी की डिग्री,01 पोस्ट डॉक्टरेट,25 टॉपर्स को गोल्ड मैडल, यू जी, पीजी डिग्री सहित कुल 560 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी।रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने बताया कि दीक्षांत समारोह के पूर्व आवास निवास आदि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। डिग्री लेने हेतु कई छात्र-छात्राएं विभिन्न स्थानों से उपस्थित हो रहे हैं।प्रो वीसी प्रोफेसर मानस रंजन ने बताया की दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास करके तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।  परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जग भूषण शर्मा ने परीक्षा एवं डिग्री संबंधी संबंधी सभी तैयारियों पर अंतिम मुहर लगाई तथा बताया कि इस बार डिग्री में विभिन्न सिक्योरिटी डिजिटल फीचर उपलब्ध रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पे चर्चा का प्रसारण देख अभिभूत हुऐ छात्र छात्राएं 
सुमेरपुर : स्थानीय विद्यालय में निदेशक मा• शि• बीकानेर के निर्देशानुसार रा. उ. मा. वि.सुमेरपुर के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह राणावत व समस्त स्टाफ  एवं  अभिभावकगणों की उपस्थिति में कक्षा 6 से 12 के लगभग 1570 विद्यार्थियों ने जिसमें 1035 बालक व 535 बालिकाओं ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्बोधित सम्पूर्ण भारत के विद्यार्थियों को परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीन पे दिखाया गया लाइव प्रसारण किया गया, जिसमे छात्र छात्राओं ने ध्यान मग्न होकर सुनने का सुअवसर प्राप्त हुआ  ।  जहाँ 45 शिक्षकों, 255 अभिभावकों   ने भी इस प्रभावी कार्यक्रम को देखा, कार्यक्रम की शोभा बढाने का कार्य किया । कार्यक्रम के दौरान बीच - बीच में बच्चों व अभिभावकों ने तालियों की गङङाहट से प्रधानमंत्री की बात का पूरजोर समर्थन भी किया  । यह समस्त कार्यक्रम सभागार में एक  बङी टीवी स्क्रिन पर चलाया गया , जिसे सभागार के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी आसानी से दिखाई दे जिसकी व्यवस्था स्कूल प्रसासन द्वारा की गई थी
पाली जिला संभागीय आयुक्त संघवी ने आकस्मिक निरीक्षण किया
साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नाराज हुई संभाग की आयुक्त
सुमेरपुर - पाली जिला संभागीय आयुक्त वंदना संघवी ने सोमवार दोपहर को साण्डेराव पहुंच कर जराबबाई पुखराज चोपड़ा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीवीबाई मेघराज साकरिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां साफ सफाई व स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती दिखाई देने पर उपस्थित अधिकारियों के प्रति काफी नाराज़ होते हुए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अति शीघ्र साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। वंदना संघवी ने यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच रिपोर्ट,डिलीवरी एवं दवाइयां के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विधालय में उन्होंने बच्चों से वार्तालाप करते हुए विद्यालय में होने वाली गतिविधियों एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी सवाल जवाब के साथ साफ सफाई के बारे में बताया। इस दौरान संभागीय आयुक्त सांडेराव गांव की गली मोहल्ले में भी निरीक्षण किया गया और साफ सफाई के बारे में गांव के लोगों को जागरूक किया। इस दौरान डॉक्टर मोहनलाल चौधरी, छोगाराम, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार, प्रधानाचार्य मोतीसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल माली,  मनाराम देवासी, दिनेश कुमार, महेंद्र सिंह मीना, गोपाल कृष्ण दवे,  महावीर मेवाडा, संजय कुमार, कल्पना मीना, शांति छाबा, ज्योति शर्मा, हमीद खान, जयंतीलाल जोशी, कविता कुमारी, प्रफ्फुल कंवर, नरेंद्र आदि उपास्थित थे।
उप जिला अस्पताल तथा टीकाकरण सत्रो का किया निरीक्षण
श्रीमाधोपुर 
 इलाके मे जिला प्रजनन एवम शिशु स्वास्थ्य अधिकारी नीमकाथाना डॉ विशाल चौधरी द्वारा ब्लॉक अजीतगढ़ अंतर्गत उप जिला अस्पताल अजीतगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान श्रीमान द्वारा टीकाकरण कक्ष,वार्ड,ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, आईसीयू,एक्सरे रूम ,NBSU, NISU ,ऑक्सीजन प्लांट,लेबोरेट्री, कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर के अंदर व बाहर सफाई व्यवस्था सन्तोजनक नही पाई गई जिसके क्रम में संबंधित ठेकेदार को मौके पर ही सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु पाबंद किया गया।
NBSU कक्ष के कॉर्नर में पड़े खराब वाटर कूलर एवम अन्य कंडम सामान  को अविलंब हटाने के निर्देश दिए गए ,वार्डो में पर्दे एवम बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के अनुरूप कलर कोडिंग के अनुरूप बिन एवम पंचर प्रूफ कंटेनर हेतु निर्देशित किया गया। 
चिकित्सा संस्थान में मुख्य दवा स्टोर कक्ष में जगह के अभाव के कारण  गेलेरी एवम ऑपरेशन थिएटर में रखी दवाओं के कार्टूनस को उचित तरीके से दवा फ्लेटफॉर्म/स्टैंड /रैक पर रख कर स्टोर करने के निर्देश प्रदान किये गए।
ऑपरेशन थियेटर में बारिश के पानी के लीकेज को दुरस्त करवाकर पेंट कर सही करवाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही ICU कक्ष में रूम की दीवारों में एग्जास होल को पैक कर एयरकंडीशनर के तापमान को मेंटेन करने के क्रम में निर्देशित किया गया।
ओडिके मॉनिटरिंग चेक लिस्ट के माध्यम से संस्थान का ऑनलाइन निरीक्षण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिवराला में कोल्डचेंन पॉइंट ओडिके के माध्यम से निरीक्षण किया एवम पीसीटीएस सोप्टवेयर में दर्ज स्वास्थ्य सेवाओ का उपलब्ध रिकॉर्ड से मिलान किया गया। दवा स्टोर कक्ष व अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए,तथा पीसीटीएस में मिसिंग टीकाकरण की तकनीकी समस्या के निस्तारण हेतु जिला स्तर पर समन्वय हेतु निर्देशित किया गया।
आ.बा.केंद्र जोशियों का मोहल्ला (प्रा.स्वा.केंद्र लिसाडिया) में संचालित टीकाकरण सत्र एवम पीएचसी लिसाडिया  निरीक्षण किया गया समस्त व्यवस्था संतोषजनक पाई गई
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक स्तर से ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर गोविन्द शर्मा उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता रैली एवं जांच शिविर शुरू

श्रीमाधोपुर 
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सचिवालय स्टेशन रोड़ श्रीमाधोपुर पर गुरुवार को संघ के सचिव अशोक तिवाड़ी मऊ ने ध्वजारोहण कर स्थानीय संघ प्रतियोगिता रैली प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का शुभारंभ किया। शिविर संचालक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि छ दिवस तक आयोजित हो रहे शिविर में संभागियों को सम्बोधित करते हुए संघ के सचिव अशोक तिवाड़ी मऊ ने स्काउट को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया।
प्रथम दिवस पंजीकरण के बाद ट्रेनिंग काउंसलर्स द्वारा संभागियों को प्रार्थना ध्वज गीत के साथ आंदोलन की जानकारी दी गई एवं जांच की गई। शर्मा ने यह भी बताया कि 13 फरवरी तक आयोजित शिविर में ट्रेनिंग काउंसलर्स द्वारा द्वितीय तृतीय सोपान रोवर रेंजर बेसिक व निपुण जांच व प्रशिक्षण कार्य सम्पादित किया जाएगा। इसी दौरान प्रतियोगिता रैली भी आयोजित की गई है। इस अवसर पर ट्रेनिंग काउंसलर रामनारायण शर्मा विश्वनाथ शर्मा मंजू देवी सुनीता चौथमल सैनी राजेश शर्मा आशुतोष कुमावत हीरालाल सहित स्काउट आंदोलन के सदस्य एवं संभागी मौजूद रहे
भर्ती परीक्षाओं की तैयारी को लेकर सेमिनार का हुआ आयोजन
श्रीमाधोपुर 
कस्बे के विनायक क्लासेज श्रीमाधोपुर द्वारा बुधवार को रेलवे भर्ती परीक्षाओं को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया
जिसमें निर्देशक संयोग भावरिया ने बताया सहायक लोको पायलट, टेक्निशियन, एनटीपीसी एवं ग्रुप डी सहित कई भर्ती परीक्षाओं में सफलता को प्राप्त करने के टिप्स दिए गए सेमिनार के मुख्य अतिथि गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज श्रीमाधोपुर के प्रिंसिपल ओम प्रकाश जी रहे 
उन्होंने प्रतियोगियों को टारगेट तय कर समय पर पूरा करने के बारे में बताया और अभ्यर्थियों को टेक्निकल में ट्रेड संबंधी तैयारी को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया, एवम आईटीआई टेक्निकल में प्रश्न पत्रों के बारे में  विस्तृत जानकारी दी



अनमोल रिश्ता सास-बहू का' कार्यशालाः संगीता पामेचा बोलीं-सास बहू एक दूसरे के गुण को देखे, अवगुण नही
प्रभु गुर्जर आमेट उपखंड मुख्यालय पर ।आज तेरापंथ सभा भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देश पर 'अनमोल रिश्ता सास-बहू का' कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने बताया कि नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बहनों ने प्रेरणागीत का गायन किया। मयूरी पितलिया ने 5 मिनटका श्वास प्रेक्षा का अभ्यास करवाया। श्वास प्रेक्षा से उतेजना अहंकार, घ्रणा आदि के भाव मिटते है। मैत्री आदि भावों का उदय होता है। अध्यक्ष संगीता पामेचा ने कहा कि सास बहू एक दूसरे के गुण को देखे। अवगुणों को ना देखें। ताकि मां बेटी का रिश्ता बन सके। इस कार्यशाला में सास-बहू की दस जोड़ियों ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला के प्रथम राउंड में सास बहू ने अपने खट्टे मिट्ठे अनुभव को साझा किए। दूसरे राउंड में बहनों ने सास बहू पर डांस ड्रामा और गीतिका की प्रस्तुति दी। सास बहू की जोड़ियों को मनीषा छाजेड़ ने खेल खिलाए। जिसमें प्रथम उमा देवी, किंजल हिरण, द्वितीय रोशन बाई, अनीता छाजेड़ और तृतीय कंचन देवी, चेतना डांगी रहे। सास बहू की जोड़ी में सायर देवी संगीता पामेचा, जीवन ज्योति नवोदिता बापना, शंभू देवी तारा बंम्ब, चुन्नी देवी, रेखा खाब्या, प्रकाश देवी, रितु ढीलीवाल, पानी बाई अंजना देवी कोठारी, कांता देवी, हेमलता कोमल भंडारी, आदि ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन सज्जन मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सज्जन मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार संगीता चंडालिया ने व्यक्त किया।
सरकारी कर्मचारियों की राज्य सरकार ने तोड़ी कमर-- हिमांशु शर्मा
अलवर आज प्रदेश की वित्त मंत्री के द्वारा अंतरिम बजट पेश करने को सभी वर्गों के लिए निराशा जनक बताया कांग्रेस नेता हिमांशु शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी डीजल और पेट्रोल में वेट की कमी ना करके प्रदेश की जनता को तिल तिल मरने को मजबूर किया जा रहा हैl राजस्थान सरकार के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का भी अंतरिम बजट में कोई उल्लेख नहीं किया गयाl राजीव गांधी युवा मित्र एवं महात्मा गांधी प्रेरक भर्ती को निरस्त  लेकर कोई भी प्रावधान नहीं किया गया हैl
 चिरंजीव योजना जो की पूर्ववर्ती सरकार में 50 लाख रुपए की घोषणा की थी, वह भी घटकर 5 लाख कर दिया गया हैlनिश्चित रूप से यह बजट आम आदमी की कमर तोड़ने वाला हैl और सभी वर्गों के लिए घोर निराशा वाली हैl यह बजट आम जनता की कमर तोड़ने वाला सिद्ध होगा l
इनाया फाउंडेशन और आर एच आई मेग्नेस्टा के द्वारा  बच्चियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।

जयपुर राजकीय महाराजा गर्ल्स स्कूल  में मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता रखने एवं भ्रांतियाँ मिटाने के लिए एक पहल चलाई जा रही है
जो गांव -गांव ,ढाणी- ढाणी और बालिका विद्यालयों में जाकर मासिक धर्म के प्रति स्वच्छत एवं  नैपकिन इस्तेमाल आदि की जानकारी दी गई स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर जय श्री ने बताया यह फाउंडेशन और आर एच आई मैग्नीशिटा द्वारा शुरू की गई पहल बालिकाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। बालिकाओं को स्वच्छता के ऊपर बताने पर मग एवं ट्रॉफी देकर मनोबल बढ़ाया गया जिससे वह बालिकाएं अपने आसपास एवं स्कूल इत्यादि में  स्वच्छता के बारे में जानकारी दें।
मंडार में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित 

मंडार के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित पुराना पंचायत भवन में खाद्य व्यापारियों के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के लिए गुरुवार को शिविर लगाया गया, जिसमें खाद्य वस्तु किराणा, परचून, दूध विक्रेता, डेरी, होटल, रेस्टोरेंट, चार्ट, ठेले, मिठाई विक्रेता, फल सब्जी विक्रेता, अनाज के थोक एवं खुदरा विक्रेताओ के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन मौके पर ही जारी किए गए ।जिला खाद्य विभाग अधिकारी दिलीप सिंह यादव ने बताया कि खाद्य पदार्थ व्यापारियों को लाइसेंस को रजिस्ट्रेशन करवाना व मानक अधिनियम 2006 के तहत अनिवार्य हैं व ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की चेकिंग के दौरान जुर्माने से बचा जा सके एवं जिला खाद्य अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि अगले महीने मार्च में मंडार में व्यापारियों का विशेष शिविर लगाया जाएगा जिसमें एनजीओ द्वारा व्यापारियों को प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।
साकरोदा, सुन्दरचा, सांगठकला में बालिकाओ के लिए हुई कार्यशाला बेटियों को बताई शिक्षा की महत्ता

जंक फूड से होता है बच्चो का बौद्धिक विकास प्रभावित : पालीवाल 
नारी ही जननी और नारी ही सही मायने में अपराजिता : पालीवाल  
राजसमन्द : बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता मीनल पालीवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत साकरोदा, सुन्दरचा, सांगठकला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और विभिन्न स्थानो पर कार्यशालाओ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सांगठकला में प्रधानाचार्य लादू दान चारण, साकरोदा में प्रधानाचार्य रामप्रसाद गुर्जर, सुन्दरचा में प्रधानाचार्य राकेश कुमार मेनारिया ने की । सामाजिक कार्यकर्ता मीनल पालीवाल द्वारा संबोधित करते हुए कहा की आज के दौर की महिलाएं चूल्हे-चौके से लेकर राष्ट्र निर्माण की विभिन्न गतिविधियों में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपको जिसने जन्म दिया है, वो सही मायने में अपराजिता है। आज के दौर में विद्यार्थियों में मोबाइल की लत बढ़ती जा रही है, जबकि किताबी और व्यावहारिक ज्ञान में बच्चे पिछड़ते जा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं से मोबाइल का उचित उपयोग करने और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की। साथ ही कहा कि आज छात्र-छात्राओं में जंक फूड का प्रचलन भी बढ़ता जा रहा है इससे उनका बौद्धिक विकास प्रभावित हो रहा है। छात्राओं से सुबह जल्दी उठकर ध्यान करने और शिक्षा को किताबों तक न समेट कर उसे व्यावहारिक रूप में ग्रहण करने , कानून में प्राप्त अधिकारों, यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया। आज के समय  छात्राओं को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबें और मैगजीन पढ़नी चाहिए। कार्यक्रम में मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया । इस अवसर पर श्वेता वर्मा, सीमा हेड़ा,करुणा नंदवाना, राजेन्द्र सिंह, प्रेमशंकर श्रीमाली, अमृतलाल पालीवाल, भगवत सिंह राठौड़, नार सिंह चौहान, पूर्णा शर्मा, शिवदास वैरागी, रमेशचंद्र भांड, भरत कुमार पालीवाल, धरीज कुमार मेहता, गिरिराज पालीवाल, मोतीलाल कुमावत, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, मोना शर्मा, निर्मला शर्मा, प्रमिला उपाध्याय, प्रेमसिंह राठौड़, सुभाष चंद्र नाई, चंद्रशेखर पालीवाल, गुंजन खंडेलवाल, संतोष बाघमारे, दीपसिंह चौहान, भानु कुमार श्रीमाली सहित विद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।
x

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url