Youtube Channel Image
masterskill.in Subscribe To my YouTube channel

22 जनवरी को घोषित ड्राई डे को लेकर हुई बैठक रींगस । मॉर्निंग मैसेज नीमकाथाना

 22 जनवरी को घोषित ड्राई डे को लेकर हुई बैठक




रींगस। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामल्ला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस थाने में शनिवार को सब इंस्पेक्टर दिप्ती रानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 22 जनवरी को घोषित ड्राई डे को लेकर चर्चा की गई। सब इंस्पेक्टर दिप्ती रानी ने बैठक में उपस्थित मंदिर महंतों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, शराब कारोबारियों व मांस विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम की ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा के दिन पुलिस थाना क्षेत्र में मांस-मदिरा का विक्रय न हो, साथ ही सौहार्दपूर्ण तरीके से खुशियां मनाई जाए। किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावना को आहत न करें। बैठक में उपस्थित धर्म गुरुओं ने भी रामल्ला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ मनाने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान महंत मोहनदास महाराज, श्री सूर्य मंडल समाज सेवा समिति अध्यक्ष हरिप्रसाद बलौदा, मामराज गुर्जर, रामवतार कुमावत, विक्की गुर्जर, फरजाना कुरैशी, श्रवण सैन, ताराचंद कुमावत, राहुल खटीक आदि मौजूद थे।


22 जनवरी को घोषित ड्राई डे को लेकर हुई बैठक www.masterskill.in


रींगस पुलिस ने पंजाब निर्मित 40 लाख की अवैध शराब पकड़ी


दूध के टैंकर में भरकर ले जा रहे थे शराब की पेटियां


(अभिलाष सैनी मॉर्निग मैसेज)






रींगस। पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 40 लाख रुपए की पंजाब निर्मित अवैध शराब पकड़ी। पुलिस जानकारी के अनुसार


www.masterskill.in


शराब तस्कर शराब की 420 पेटियों को दूध के टैंकर में भरकर ले जा रहे थे पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिलने पर एनएच 52 रीको मोड़ पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब की पेटियों से भरे टैंकर को पकड़ा। वहीं आरोपी पुलिस वाहन को देखकर मौके से फरार हो गए। शराब की पेटियों से भरे टैंकर को सीकर व कोटपूतली नंबरों की गाड़ियां एस्कॉर्ट कर रही थी जो भी मौके से फरार हो गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

रींगस के सीताराम जी मंदिर में होंगे दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम




रींगस। कस्बे के प्राचीन श्री सीताराम जी मंदिर में 21 जनवरी से दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा। पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा 21 जनवरी को दोपहर 12:15 बजे भगवान श्री राम की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी जिसमें कस्बे व आसपास के सैंकड़ों लोग शामिल होंगे वहीं 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक महिलाओं द्वारा रामधुनि व भजन कीर्तन आयोजित किए जाएंगे। संध्या काल में करीब 5 बजे भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें खंडेला विधायक सुभाष मील भी शिरकत करेंगे। शाम 6 बजे से सुंदरकांड पाठ आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर कस्बे वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है


हाथी टीबा बगीची में चलाया गया स्वच्छता अभियान




22 को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को बड़ी एलईडी पर दिखाएंगे




 सीकर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक संपूर्ण जिले में धार्मिक (मंदिर) पूजा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा। शनिवार को हाथी टीबा बगीची में साफ सफाई का अभियान चलाया गया और यह अभियान भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी तक चलेगा। अभियान के जिला सह संयोजक नरेश सैन ने बताया कि हाथी टीबा बगीची परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई की गई। कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौ सेवक चतुर्भुज कुमावत, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री उमा सैनी भाजपा मीडिया जिला सह संयोजक नरेश सैन,पूर्व पार्षद सज्जन सैनी, भागीरथ सैनी, शहर महामंत्री सीताराम दानोदिया, इंद्र शर्मा,विकी लखन, सुलोचना देवी,विमला,नेहा,सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


 जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने बताया कि भाजपा के धार्मिक कार्यक्रम मकर संक्रांति से हुआ जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी तक अनवरत जारी रहेगा। 


  इसके साथ ही अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को मंडल स्तर पर बड़ी एलईडी पर दिखाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष इसके लिए तैयारी पूर्ण कर दोनों अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत के साथ लगें हुए हैं।


।पीले चावल वितरण किए




सीकर।अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास जी महाराज द्वारा धोद क्षेत्र में रथ भिजवाकर पत्रक एवं पीले चावल वितरित करवाए महेन्द्र नानी ने बताया कि भढाडर रसीदपुरा पलथाना थोरासी कुंदन जेरठी गोठड़ा भूकरान आकवा 


Masterskill.in


झीगर छोटी भैरूंपुरा सबलपुरा नानी पालवास कंवरपुरा मालियो की ढाणी में लोगो को पीले चावल व पत्रक वितरित किऐ साथ में राहुल वर्मा सीकर ललित मनीष राजेश मीणा शनि चंदपुरा मौजूद रहे




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url