Youtube Channel Image
masterskill.in Subscribe To my YouTube channel

भारत स्काउट गाइड राजस्थान स्थानीय संघ पाटन की तरफ से पाटन बस स्टैंड पर जल सेवा शिविर लगाया जा रहा है

भामाशाह का सहयोग स्काउट की सेवा। पाटन ग्रीष्मकालीन जल सेवा। राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में बस स्टैंड पाटन में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में भामाशाह बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं 


रविवार को डॉ आयशा खान पत्नी इकबाल खान की तरफ से शरबत पिलाया गया इस अवसर पर आयशा खान ग्राम पंचायत पाटन के सरपंच व स्थानीय संघ के उपप्रधान मनोज चौधरी हिम्मत खान आरके सिंघल नवोदय विद्यालय की उप प्राचार्य अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष सरदारा राम महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे शिविर संचालक हजारी लाल देहरान ने बताया की जल सेवा शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकन श्री जगन्नाथ दीवान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन सुमन चाइल्ड सेकेंडरी स्कूल पाटन गायत्री शिक्षण संस्थान पाटन तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मीणा की नांगल के स्काउट लगातार सेवा दे रहे हैं इसमें भामाशाह का भरपूर सहयोग मिल रहा है रोजाना यात्रियों को ठंडा पानी व शरबत पिलाकर उनके हल्क को तर किया जा रहा है जिससे इस भीषण गर्मी में यात्री सुकून का अनुभव करते हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url