Youtube Channel Image
masterskill.in Subscribe To my YouTube channel

(100%) इंस्टाग्राम रील्स विडियो वायरल कैसे करें | Instagram Video Viral Kaise Kare

 Instagram Reels Viral Tricks In Hindi: दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Instagram Reels Video Viral Kaise Kare की कुछ बेस्ट टिप्स और ट्रिक बतायेंगें जिनकी मदद से आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम रील्स विडियो को वायरल करके अच्छे खासे व्यूज प्राप्त कर सकते हैं.

आज के समय में लोगों का Attention बहुत कम हो गया है, अधिकतर लोग लंबी विडियो देखने के बजाय शोर्ट विडियो देखना पसंद करते हैं, इसलिए अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में शोर्ट विडियो की शुरुवात की. इंस्टाग्राम में भी हमें शॉर्ट विडियो देखने को मिलती हैं जिन्हें Instagram Reels कहते हैं.

जिन क्रिएटर ने नियमित रूप से Instagram Reels अपलोड किया आज वे एक बड़े सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. इसका प्रमुख कारण है इंस्टाग्राम रील्स का तेजी से वायरल होना. अगर सही डायरेक्शन में काम किया जाय तो इंस्टाग्राम रील्स तेजी से वायरल होती हैं. इंस्टाग्राम रील्स से आप मनोरंजन करने के साथ पैसे भी कमा सकते हैं. इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के लिए रील्स का वायरल होना बहुत जरुरी है.

यदि आप भी अपनी इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करने के बेस्ट तरीके ढूंड रहे हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पर आये हैं. तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं – इंस्टाग्राम रील वायरल कैसे करें हिंदी में.


Instagram Reels एक Short Video Feature है जिसमें आप 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक की Short Video बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं. यह Short Video किसी भी टॉपिक पर आधारित हो सकती है, जैसे कॉमेडी, नॉलेज, हेल्थ, टेक्नोलॉजी आदि.

Instagram Reels की शुरुवात फेसबुक ने साल 2019 में की थी, उस समय यह केवल कुछ ही देशों में रिलीज़ किया गया था, लेकिन 2020 में फेसबुक ने Instagram Reels को सभी के लिए रिलीज़ कर दिया. आज इंस्टाग्राम रील्स सबसे ज्यादा देखा जाने वाले शॉर्ट विडियो है.

इंस्टाग्राम रील्स विडियो वायरल कैसे करें (Reels Viral करने का सही तरीका)

अभी के टाइम में इंस्टाग्राम खुद रील्स को प्रमोट कर रहा है इसलिए इंस्टाग्राम रील्स विडियो को वायरल करना ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है. यदि आप सही तरीके से Instagram Reels पर काम करते हैं तो काफी तेजी से अपनी रील्स को वायरल कर सकते हैं.

Instagram Reels विडियो को वायरल करने का तरीका और ट्रिक यहाँ बताए है, जो निम्न है.

1# सबसे पहले Insta Profile को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करें

Instagram Reels को वायरल करने का सबसे पहला तरीका है आपको इंस्टाग्राम पर अपने प्रोफाइल को Professional Account में स्विच करना होगा, तभी इंस्टाग्राम आपकी रील्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचायेगा और Insta विडियो वायरल होगा. इसका यह फायदा होगा की विडियो के व्यूज के साथ Instagram Followers भी प्राप्त होंगें.

बहुत सारे लोग अपने प्रोफाइल से ही इंस्टाग्राम रील्स अपलोड करते हैं जिससे उनकी रील्स ज्यादा वायरल नहीं होती है. इसलिए अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स विडियो अपलोड करते हैं और रील्स को वायरल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर लीजिये.

इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करने की पूरी प्रोसेस नीचे हमने स्टेप वाइज आपको बताई है.

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें.
  • सबसे नीचे प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  • राइट साइड सबसे टॉप में बने 3 लाइन पर क्लिक करें.
  • Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • Account पर क्लिक करें.
  • सबसे नीचे Switch To Professional Account पर क्लिक करें.
  • अपनी केटेगरी सेलेक्ट करके Done पर क्लिक कर दीजिये.
  • इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच हो जायेगा.

2# अच्छी Quality वाली रील्स विडियो बनायें

इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करने के लिए आपको High Quality वाली Reels विडियो को अपलोड करना होगा. आपको ऐसे विडियो बनाने होंगें जो देखने में आकर्षक लगे और यूजर का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं. यदि आपकी विडियो में Quality ही नहीं होगी तो शायद ही कभी आपकी रील्स वायरल होगी.

ऑडियो और विडियो Quality के साथ आपकी रील्स में भी Quality होनी चाहिए. जिस उद्देश्य से आप रील्स बना रहे हैं वह उद्देश्य पूरा होना चाहिए.

जैसे कि यदि आप लोगों को एंटरटेनमेंट के लिए रील्स बना रहे हैं तो ऐसा रील्स होना चाहिए जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो सके. इसी प्रकार से कोई नॉलेज देने के लिए रील्स बना रहे हैं तो दर्शकों को उस रील्स से कुछ नॉलेज मिलनी चाहिए.

3# एक विषय (Niche) पर रील्स अपलोड करें

यदि आप चाहते हैं आपकी इंस्टाग्राम रील्स कम समय में वायरल हो जाये तो आपको एक ही Niche यानि टॉपिक से Related रील्स को अपलोड करना होगा.

उदाहरण के लिए यदि आप फिटनेस से सम्बंधित रील्स अपलोड कर रहे हैं तो इसी टॉपिक पर रील्स अपलोड करते रहें. एक टॉपिक पर रील्स अपलोड करने के अनेक फायदे होते हैं जैसे आपके फॉलोवर वही लोग होंगें जिन्हें फिटनेस में इंटरेस्ट है इससे आपकी कम फॉलोवर में भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और एक टॉपिक पर रील्स बनाने से इंस्टाग्राम भी खुद आपकी रील्स को प्रमोट करता है.

चाहे आप ऑनलाइन किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर काम कर रहे हैं रक निच का चुनाव करना बेहद जरुरी है, तभी आपकी मनचाही सफलता मिलेगी.

4# नियमित रूप से Instagram Reels अपलोड करें

Instagram Reels को वायरल करने के लिए आपको नियमित रूप से Reels अपलोड करने होंगें, अगर आपके काम में निरंतरता रहेगी तभी आपके Reels तेजी से वायरल होंगें. आप शुरुवात में प्रतिदिन कम से कम 2 से 3 रील्स अपलोड जरुर करें.

अगर आप एक रील्स आज बना रहे हैं और फिर सीधे एक हफ्ते बाद रील्स अपलोड करेंगें तो इससे आपको कुछ भी फायदा नहीं मिलेगा और ना ही आपकी रील्स वायरल होंगीं.

इसके साथ ही आपकी यह भी कोशिस करनी चाहिए कि रील्स को सही समय पर अपलोड करें. भारत में इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करने के लिए आप शाम 4 से लेकर 9 बजे के बीच में रील्स अपलोड करें या फिर सुबह 8 बजे से पहले पहले रील्स अपलोड करें. क्योंकि ऐसे समय में लोग अक्सर इंस्टाग्राम रील्स देखते हैं.

5# ट्रेंडिंग टॉपिक पर इंस्टाग्राम रील्स बनाकर वायरल करें

आपने इंस्टाग्राम पर अक्सर देखा होगा जो ट्रेंडिंग टॉपिक रहता है उससे सम्बंधित रील्स आपको अपनी फीड पर सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाई गयी रील्स सबसे तेजी से वायरल होती है, क्योंकि इंस्टाग्राम खुद ऐसी रील्स को लोगों तक पहुंचाता है.

जो भी विडियो अभी ट्रेंड में चल रहा होगा उसी से सम्बंधित रील्स बनायें, इससे आपकी रील्स बहुत जल्दी वायरल होगी. ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाई गयी रील्स को दर्शक लाइक, कमेंट और शेयर भी करते हैं.

6# ट्रेंडिंग Song का इस्तेमाल कर Reels वायरल करें

यदि आप किसी अलग टॉपिक पर रील्स बनाते हैं तो आपको अपने रील्स के बैकग्राउंड म्यूजिक में ट्रेंडिंग Song का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे भी आपकी इंस्टाग्राम रील्स जल्दी वायरल होगी.

जब आप इंस्टाग्राम रील्स अपलोड करेंगें तो उस समय आपको बैकग्राउंड म्यूजिक का ऑप्शन पूछा जाता है जहाँ से आप ट्रेंडिंग Song का इस्तेमाल अपनी रील्स में कर सकते हैं.

ट्रेंडिंग Song का पता करने के लिए आप इंस्टाग्राम पर कुछ रील्स देखें, इसमें जो भी Song विडियो में बार बार आ रहा है इसका मतलब वह ट्रेंड कर रहा है.

7# यूनिक Reels यानि Video कंटेंट बनायें

आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके बिल्कुल यूनिक कंटेंट पर रील्स बनायें. यूनिक कंटेंट को इंस्टाग्राम खुद प्रमोट करता है. क्योंकि आज के समय ऑडियंस को यूनिक कंटेंट ही पसंद आता है.

अगर आपका कंटेंट सभी क्रिएटर से अलग होगा तो इंस्टाग्राम आपकी रील्स को प्रमोट करेगा और आपकी रील्स पर यूजर Engagement अच्छा होगा जिससे आपकी रील्स तेजी से वायरल होगी.

8# रील्स के डिस्क्रिपशन में Viral Hashtag का इस्तेमाल करें

Hashtag का इस्तेमाल करने से आप अपनी रील्स को उस कम्युनिटी में पहुंचा सकते हैं जो उस कंटेंट में रूचि रखते हैं. जब भी आप किसी वर्ड के पीछे हैशटैग लगा देते हैं तो वह एक कीवर्ड बन जाता है और अगर कोई यूजर उस कीवर्ड से सम्बंधित कंटेंट देखता है तो उसकी फीड पर आपकी रील्स भी पहुँच जाती है.

अगर आपकी रील्स ऐसे लोगों के पास पहुंचेगी जिन्हें वास्तव में आपके कंटेंट में रूचि है तो आपकी रील्स पर वाचटाइम भी बढ़ेगी और वे आपकी रील्स कि शेयर भी करेंगें जिससे आपकी रील्स ज्यादा से ज्यादा वायरल होगी.

9# इंस्टाग्राम रील्स के कैप्शन में Text Add करें

इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करने के लिए आप टेक्स्ट या कैप्शन का इस्तेमाल रील्स में कर सकते हैं. आपने बहुत सारे रील्स में देखा होगा कि जिसमें लास्ट तक देखें, Wait For End जैसे कैप्शन लिखे होते हैं.

रील्स में इस प्रकार के कैप्शन लिखे होने से दर्शकों को लगता है कि रील्स के अंत में कुछ मजेदार होगा जिससे वे रील्स को पूरा देखते हैं. जब दर्शक रील्स को पूरा देखते हैं तो रील्स का वाचटाइम बढ़ता है जिससे इंस्टाग्राम अल्गोरिथम को लगता है कि आपकी रील्स को अधिक लोग पसंद कर रहे हैं.

इसलिए वह आपकी रील्स को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करता है और आपकी रील्स वायरल हो जाती है. आप अपने रील्स के अनुसार कैप्शन को Add करके रील्स को वायरल कर सकते हैं.

10# इंस्टाग्राम रील्स को फेसबुक पर भी दिखायें

फेसबुक की फीड पर भी इंस्टाग्राम रील्स दिखाई देती है. अगर आपकी रील्स लोगों के फेसबुक फीड में दिखाई देगी तो रील्स ज्यादा तेजी से वायरल होगी, फेसबुक में इंस्टाग्राम रील्स दिखाने से आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर भी बढेंगें.

अगर आप अपनी इंस्टाग्राम रील्स को फेसबुक पर दिखाना चाहते हैं तो नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Log In करें.
  • प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  • 3 Line पर क्लिक करें.
  • Setting ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर Privacy वाले ऑप्शन को चुनें.
  • अब Reels And Remix पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको Recommend On Facebook का ऑप्शन मिलेगा, इसे On कर दीजिये.
  • इतना करते ही आप इंस्टाग्राम पर जो भी रील्स अपलोड करेंगें वह फेसबुक में भी दिखाई देगी.

11# इंस्टाग्राम रील्स में Watermark को हटायें

आप इंस्टाग्राम पर जो भी रील्स अपलोड करते हैं उसमें अगर किसी भी प्रकार का कोई Watermark है तो उसे आप Remove कर लीजिये, क्योंकि इंस्टाग्राम ने साफ़ – साफ़ कहा है जिस भी विडियो में कोई वॉटरमार्क होगा उसे हम प्रमोट नहीं करेंगें.

इसलिए आप टिक –टोक, Moj या किसी अन्य शॉर्ट विडियो प्लेटफ़ॉर्म के वॉटरमार्क वाले विडियो को इंस्टाग्राम रील्स में अपलोड ना करें.

12# Reels को पेड तरीके से प्रमोट कर Boost करें

यदि आप पहले दिन से ही अपनी रील्स को वायरल करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम पर पैसे वाले तरीके से भी रील्स को वायरल करवा सकते हैं. इसमें आपको इंस्टाग्राम को कुछ पैसे देने पड़ते हैं और इंस्टाग्राम आपकी रील्स को Selected ऑडियंस को दिखाता है.

जब आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करते हैं तो आपको हर पोस्ट में Boost का ऑप्शन मिल जाता है जहाँ से आप रील्स का पेड प्रमोशन कर सकते हैं.

पेड प्रमोशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप सलेक्ट कर सकते हैं कि आप किन लोगों को अपनी रील्स दिखाना चाहते हैं.

तो दोस्तों यह थे कुछ बेस्ट टिप्स जिनको फॉलो करके आप अपनी इंस्टाग्राम रील्स विडियो को वायरल करके व्यूज प्राप्त कर सकते हैं.

निष्कर्ष – इन्स्ताग्राम रील्स विडियो वायरल ट्रिक हिंदी में

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Instagram Reels Video Viral Kaise Kare की पूरी जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए फायदेमंद रहा होगा.


यदि आपके मन में इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करने से सम्बंधित कुछ सवाल हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url